
So Cause Notice: नरसिंहपुर के लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा को कलेक्टर ने अनुशासनहीता को आधार बनाकर बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गुहा पर आरोप है कि उन्होंने आगामी उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के दौरे के कार्यक्रम स्थल पर बुलाए जाने पर यह कहकर इंकार कर दिया है, कि वो नशे में है.
Sarpanchi On Contract: ठेके पर सरपंच लक्ष्मीबाई ने पंच को बेच दी सरपंची, 5 फीसदी कट पर तय हुआ था एग्रीमेंट!
PWD विभाग प्रभारी को जिला कलेक्टर ने भेजा कारण बताओ नोटिस
नरसिंहपुर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री के व्यवहार को अनुचित करार देते हुए कारण बताओ नोटिस भेजा. चूंकि उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए हेलीपेड से लेकर मंच बनाने में अहम भूमिका पीडब्ल्यूडी की होती है. विभाग के मुख्य अधिकारी के आचरण को अपेक्षित नहीं मानते हुए उन्हें शो कॉज नोटिस भेजा गया.
अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं कार्यपालन यंत्री गुहा
कलेक्टर के नोटिस के मुताबिक आगामी 26 से 28 मई तक जिले में उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम स्थल पर बुलाए जाने पर कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा ने कलेक्टर के स्टेनो से कहा कि, वो शराब के नशे में हैं, इसलिए नहीं आ सकते. हालांकि नोटिस मिलने के बाद गुहा ने शराब पीने से ही इनकार कर दिया है.
Journalist Quota: पीएम आवास में 'पत्रकार कोटा'? आधा दर्जन लोग गंवा बैठे खून-पसीने की कमाई के 13 लाख रुपए
Jobs Scam:नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक लोगों से ठगे लाखों रुपए, ऐसे लगाया चूना?
क्या कहता है कलेक्टर शीतला पटले द्वारा जारी कारण बताओं नोटिस ?
कलेक्टर शीतला पटले द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि जिले में आगामी 26, 27 और 28 मई को कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में उपष्ट्रपति और मुख्यमंत्री समेत कई वीवीआईपी शामिल होंगे. कार्यक्रम कृषि उपज मंडी के पीछे कृषि विज्ञान केन्द्र से सटे खाली कृषि भूमि पर होना है, लेकिन 18 मई को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के निर्देश के बावजूद वो नहीं पहुंचे.
3 दिन के भीतर देना होगा कलेक्टर के कारण बताओ नोटिस का जवाब
कलेक्टर द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि नोटिस मिलने के तीन दिन के भीतर उपस्थित होकर अपना लिखित जबाव देना होगा और निर्धारित समय-सीमा में जवाब नहीं देने और जवाब संतोषजनक नहीं होने की दशा में उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी.
अब बर्तन के सहारे नहीं पार करनी होगी नदी, आजादी के 78 साल बाद यहां हो रहा सड़क व पुल का निर्माण
कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद यंत्री अरनव गुहा बोले- 'मैं शराब नहीं पीता'
पीडब्ल्यूडी के प्रभारी कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा ने एनडीटीवी से बात करते हुए सारे मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि, वो शराब नहीं पीते. साथ ही कहा कि वो खुद पर लगे आरोपों को लेकर मानसिक रूप से आहत हैं. उन्होंने बताया कि वो कलेक्टर के कारण बताओं नोटिस का भी जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं.