
CM Mohan Yadav Orchha visit: मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी ओरछा बुधवार को एक बार फिर खास मौके की साक्षी बनने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां पहुंचकर रामराजा सरकार के दर्शन करेंगे और रामराजा लोक फेज-2 परियोजना का लोकार्पण करेंगे. भक्ति, विकास और जनसेवा के इस संगम को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर से लेकर सड़कों तक हर जगह सजावट और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री यादव का कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे तय किया गया है. वे हेलीकॉप्टर से ओरछा पहुंचेंगे और हेलीपैड से सीधे रामराजा सरकार मंदिर जाएंगे. यहां वे भगवान के चरणों में माथा टेकेंगे. मंदिर परिसर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है, ताकि दर्शन का यह पल यादगार बन सके.
रामराजा लोक फेज-2 प्रोजेक्ट का लोकार्पण
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री रामराजा लोक फेज-2 परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना से ओरछा के पर्यटन और धार्मिक महत्व को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही सीएम अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. प्रशासन ने बताया कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और जनहित से जुड़ा आयोजन बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
वृद्धाश्रम में करेंगे भोजन
मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव होगा वृद्धाश्रम, जहां वे बुजुर्गों के साथ बैठकर भोजन करेंगे. प्रशासन ने वृद्धाश्रम परिसर को विशेष रूप से सजाया है और यहां साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक की पूरी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री यादव का तीसरा कार्यक्रम एक जनसभा होगी, जिसमें दो हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. विशाल पंडाल और मंच तैयार कर लिया गया है. सभा में मुख्यमंत्री जनता से सीधा संवाद करेंगे और विकास योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे.
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day: इस बार स्थापना दिवस की थीम उद्योग एवं रोजगार; CM ने कहा- इतने दिनों तक हाेंगे प्रोग्राम
550 पुलिसकर्मियों की तैनाती
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने बताया कि लगभग 500 से 550 पुलिसकर्मी, जिनमें ट्रैफिक, सुरक्षा बल और विशेष शाखा के जवान शामिल हैं, तैनात रहेंगे. हेलीपैड से लेकर मंदिर, वृद्धाश्रम और जनसभा स्थल तक हर जगह पुलिस मुस्तैद रहेगी. साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पार्किंग और प्रवेश के लिए अलग रास्ते बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- खरीदारी कर लौट रहे पिता-पुत्र को जमकर मारा-पीटा, फिर लाखों के जेवर लेकर फरार; मामले में लापरवाह दिखी पुलिस