
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार की शाम भोपाल के तात्या टोपे नगर (टीटी नगर) स्थित भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की परियोजना के प्रथम चरण में नवनिर्मित 364 जी-टाइप आवासों के लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल देश की सबसे सुंदर और स्वच्छ राजधानी है. राज्य सरकार ने 'झीलों के शहर' को पांच शहरों के साथ जोड़कर विकास की नई कल्पना की है.
इस प्रकार मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर दो मेट्रोपोलिटन सिटी आकार लेंगी. आगामी 25 साल में भोपाल और इंदौर को मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से स्वच्छता पेयजल, सीवर और रोड जैसी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखकर योजना बनाई जा रही है.
पूर्व पीएम के नाम होगा परिसर का नाम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा तात्या टोपे नगर के नवनिर्मित शासकीय आवासों के परिसर का नाम भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी परिसर होगा. यहां आवासीय परियोजना के प्रथम चरण में 116.26 करोड़ की लागत से निर्मित 364 जी टाइप आवास गृहों का लोकार्पण हुआ है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीमा तिवारी, कल्पना गुर्जर, संगीता उइके, राघवेंद्र सिंह को उनके शासकीय आवास की चाबियां सौंपी.
साथ ही उन्होंने भोपाल नगर निगम के अधिकारियों को इस परियोजना के द्वितीय चरण में आगामी दो से तीन महीने में एफ-टाइप आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के पश्चात आवासीय परिसर में मंगलवार की शाम भोपाल नगर निगम की ओर से प्रारंभ भोपाल की प्रथम आर आर आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसायकिल) व्हीकल को लोकार्पण के बाद झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन के माध्यम से दफ्तरों से अनुपयोगी कागजों को एकत्र किए जाएंगे और बदले में उपयोगी कागज प्रदान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- एक शक और चली गई 2 जान ! मऊगंज हिंसा के बाद बाजारों में सन्नाटा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी