विज्ञापन

रीवा में CM मोहन यादव ने कई प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला, टमस नदी पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की

CM Mohan Yadav in Rewa: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में 162 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से पांच निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

रीवा में CM मोहन यादव ने कई प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला, टमस नदी पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे, जहां त्यौथर विधानसभा क्षेत्र में 162 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के पांच निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने लगभग 125 करोड़ की लागत से बनने वाले कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की आधारशिला भी रखी. 400 एकड़ में एक नया कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी की. इलाके में एक नए आईटीआई के साथ, अस्पताल के उन्नयन की भी घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्तर पर उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों से भी चर्चा की.

सीएम डॉ यादव त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने चाकघाट  पहुंचे थे. उन्होंने रीवा जिले में निवेश करने वाले उद्योगपतियों से अलग से चर्चा करने के बाद पांच निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.6 किलोमीटर लंबाई के मार्ग और ग्राम कठौती मझगामा से चौहान बस्ती तक 3.5 किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास  किया, जिसकी कुल लागत 5 करोड़ 40 लाख रुपये है. मुख्यमंत्री ने ग्राम चील्ला से त्योंथर मार्ग पर टमस नदी में मीर बहरी घाट पर पुल निर्माण का शिलान्यास भी किया, जिसकी लागत 28 करोड़ 96 हजार रुपये है.

मुख्यमंत्री ने मझगवां डीही से लठिया तालाब तक 3.8 किलोमीटर मार्ग की भी आधारशिला रखी. इसकी लागत 3 करोड़ 45 लाख रुपये है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चाकघाट मंडी प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित भी किया.

सीएम ने कहा कि प्रयागराज 50 किलोमीटर और बनारस डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है, जिसका सीधा अर्थ है कि उत्तर प्रदेश के बनारस और प्रयागराज से आने के लिए रीवा मध्य प्रदेश आने का प्रवेश द्वार है. इस कॉरिडोर को और अच्छा बनाना है, जिसके चलते अब यहां 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर का बनाया जाएगा. सीएम ने टमस नदी के किनारे कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी की.

इसी के साथ आईटीआई बनाने की घोषणा की और 400 एकड़ में एक नए औद्योगिक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की. कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र के शिलान्यास पर सीएम ने कहा कि जो किसान पराली जलाते थे, अब वह उनको जलानी नहीं पड़ेगी. अब राली बेचकर किसान पैसा कमा सकेंगे.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close