CM मोहन ने कहा- विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करें सभी MLA, कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से...

MP News: समीक्षा बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश में वर्तमान 6 एक्सप्रेस-वे नियोजित हैं,‍ जिसमें नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेस-वे, मालवा-निमाड़ विकास पथ, बुंदेलखंड विकास पथ, अटल प्रगति पथ और मध्य भारत विकास पथ का निर्माण प्रगतिरत है. सीएम ने कहा-जल जीवन मिशन के कामों में तेजी लाएं. ताप्ती-चिल्लूर वृहद परियोजना की पूर्णता के लिये महाराष्ट्र सरकार से करेंगे चर्चा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

CM Mohan Yadav Review Meeting: सीएम हाउस में रिव्यू मीटिंग (Review Meeting) के दौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने विकास गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक (MLA) यदि चाहें, तो कोई नवाचार भी कर सकते हैं. ऐसी नवाचारी गतिविधियों को अमल में लाएं, जिससे जनता को अधिकतम लाभ हो. उन्होंने कहा कि अब सभी संभागों के प्रभारी अपर मुख्य सचिव जिलेवार समीक्षा बैठक करेंगे. इससे सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख मांगों एवं संवदेनशील विषयों को रखने का पर्याप्त अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स अब विधानसभावार समीक्षा बैठक करें. जिले के सभी विधायकों से चर्चा करें और उनके विधानसभा क्षेत्र का विजन डाक्यूमेंट (Vision Document) बनाने में सहयोग भी करें.

CM ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास का विजन डॉक्यूमेंट (रोडमैप) बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी विधायक क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ जन समस्याओं के निराकरण को लेकर जन-संवाद करें. जनकल्याण अभियान के मिल रहे परिणामों का आकलन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. इसके लिए जरूरी है कि जनता के बीच जाएं, उनसे संवाद करें, उनकी समस्याएं जानें और निराकरण के लिए तुरन्त कदम उठाएं.

Advertisement
CM मोहन यादव ने बैठक में वुर्चअली जुड़े मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए अधिकाधिक फील्ड दौरे करें. जन-प्रतिनिधि, क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ दूरस्थ गांव (विशेषकर जनजातीय ग्राम) में रात्रि विश्राम करें. वहां ग्रामीणों से बात करें, उनकी कठिनाईयों का समाधान करें. मुख्यमंत्री ने दिन-ब-दिन बढ़ती सर्दी के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करें. जरूरतमंदों को कंबल एवं गर्म वस्त्र प्रदाय करें. किसी को भी सर्दी से कठिनाई न होने पाए.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीएम राइज स्कूलों के निर्माण की समीक्षा में कहा कि पुराने मंजूर सीएम राइज स्कूलों का जितना भी निर्माण कार्य अभी शेष है, पहले उन्हें विशेष प्राथमिकता से पूरा कर लिया जाए. इसके बाद नये सीएम राइज स्कूलों के निर्माण का प्रस्ताव लिये जाए.

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में वर्चुअली जुड़े सांसद एवं विधायकों से कहा कि यदि वे क्षेत्रीय आबादी या भौगोलिक स्तर पर जनहित में अपने जिले या तहसील का संभाग या जिला परिवर्तन कराना चाहते हैं, तो वे अपने सुझाव लिखित में राज्य सरकार द्वारा गठित परिसीमन आयोग को दे सकते हैं. प्राप्त सुझाव पर परिसीमन आयोग ही अंतिम निर्णय लेगा. सरकार बड़ी ग्राम पंचायतों को नगर परिषद में बनाने के मामलों में गंभीर है. सभी विधायक अपने क्षेत्र की ऐसी सभी बड़ी ग्राम पंचायतों को नगर परिषद में बदलने का प्रस्ताव दे दें. आबादी को लाभ और जनहित में सरकार प्रस्तावों पर समुचित निर्णय लेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Savitribai Phule Jayanti 2025: स्त्रियां सिर्फ रसोई व खेत... सावित्रीबाई फुले जयंती पर जानिए उनका जीवन

यह भी पढ़ें : भोपाल गैस कांड के जहरीले कचरे का पीथमपुर में विरोध, CM ने कहा- डरने की जरूरत नहीं, असर खत्म

यह भी पढ़ें : भोपाल में वैज्ञानिकों का जमावड़ा आज से, 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे CM मोहन

यह भी पढ़ें : जानें कौन है महाकौशल की बेटी रुबीना, जिसने पैरा-शूटिंग में अपने नाम किया अर्जुन अवॉर्ड,ऐसा रहा संघर्ष