Fund For Satna Sports College: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले में खेल प्रतिभांओं को सुविधा देने के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज और सिंथेटिक ट्रैक के लिए 22 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री मोहन रविवार को 35वें अखिल भारतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह 2024 के समापन कार्यक्रम को संबोधित यह ऐलान किया.
खेलो इंडिया यूथ गेम में चौथे स्थान रही मध्य प्रदेश, शूटिंग में जीते 15 मेडल
गौरतलब है मध्य प्रदेश ने खेलो इंडिया यूथ गेम में देश में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, शूटिंग में प्रदेश ने 15 मेडल अर्जित किए, ओलंपिक में शामिल हुई भारत की हॉकी टीम में प्रदेश के खिलाड़ी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रदेश में 18 खेलों की 11 राज्य अकादमियों का संचालन हो रहा है. यह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है.
स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए 15 करोड़ रुपए और सिंथेटिक ट्रैक के लिए 7 करोड़ मंजूर किए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना में स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की घोषणा के साथ-साथ सिंथेटिक ट्रैक निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत किए. साथ ही, बाउंड्री वॉल और अन्य निर्माण कार्यों के संबंध में जिला कलेक्टर को निर्देश प्रदान किए.
सीएम ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया
विद्या भारती के द्वारा आयोजित खेल समारोह के समापन समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि दोनों राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमने हरियाणा में जीत अर्जित की है, ठीक वैसे ही झारखंड व महाराष्ट्र में जीत अर्जित कर सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-'चायवाले' बन गए मोहन यादव! सतना में CM ने खुद चाय बना कर लोगों को पिलाई