
MP Crime News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में लूट की बड़ी वारदात हुई है. धार्मिक नगरी चित्रकूट स्थित पुरानी लंका तिराहे पर स्थानीय कपड़ा व्यवसायी अंकित केसरवानी को उनकी ही दुकान के अंदर असलहे के दम पर धमकाने और लूटपाट का प्रयास किया गया. घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत फैल गई है.
चित्रकूट थाना क्षेत्र में स्थित वैष्णो गारमेंट्स नाम के कपड़ा दुकान में दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे. उन्होंने करीब 5 हजार रुपये के कपड़े खरीदे लेकिन मोलभाव को लेकर दुकानदार से कहासुनी हो गई. इसी दौरान एक आरोपी ने कट्टा निकालकर व्यापारी अंकित केसरवानी के सिर पर सटा दिया और जान से मारने की धमकी दी.
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दुकानदार अंकित केसरवानी ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की और शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे. इससे घबराकर दोनों आरोपी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल छोड़कर असलहा लहराते हुए वहां से भाग गए.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बताया गया है कि दोनों आरोपी शनिवार को भी दुकान में कपड़े खरीदने के लिए आए थे.
आरोपी हुए चिन्हित
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी यूपी कर्वी के रहने वाले हैं और किसी रिश्तेदार की गाड़ी लेकर कपड़े खरीदने चित्रकूट आए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस ने आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं लेकिन पुलिस आरोपियों कि तलाश में जोर-शोर से जुटी हुई है. थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.