
Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शादी समारोह में खाना खराब परोसे जाने के आरोप में मारपीट शुरू हो गई. पहले तो मारपीट लात-घूंसों तक रही, फिर नौबत यहां तक आ गई कि बंदूक तक निकल आई. इस मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं. मामला शिवपुरी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के दरौनी का बताया जा रहा है. पुलिस ने वैवाहिक सम्मेलन में उपद्रव मचा रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है. वहीं, घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
यह विवाद शादी में बने खाने को लेकर शुरू हुआ. एक पक्ष का आरोप था कि खाने की क्वालिटी खराब थी और कच्चा खाना लोगों को दिया जा रहा था. इस पर दूसरा विरोध करने लगा. इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई.
नौबत मारपीट तक आ गई
उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और लात-घूंसे चलने लगे. इस दौरान मौके पर एक शख्स ने बंदूक निकाल ली. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बंदूक लहरा रहे युवक को हिरासत में ले लिया. मारपीट में चार लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें एक महिला शामिल है.
55 फीसदी महंगाई भत्ते का आदेश जारी
वहीं, मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने कहा था कि "हमारी सरकार लगातार अधिकारी-कर्मचारियों के हित का ध्यान रख रही है. केन्द्र सरकार के समान मध्यप्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% करने की घोषणा की है. इसे त्वरित गति से लागू किया जाएगा, इसके साथ ही एरियर की राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भूमाफिया ने अवैध कॉलोनी काट बेच डाले प्लॉट, दर्जनों हरे पेड़ों का भी किया सफाया