Gwalior Crime News: ग्वालियर क्षेत्र के डबरा शहर में शुगर मिल कैंपस से स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी के मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. डबरा में हुई इस कार चोरी की घटना में एक पुलिस आरक्षक भी शामिल पाया गया. आरक्षक रवि जाटव ग्वालियर का निवासी है जो कि वर्तमान में थाना कालीपीपल जिला राजगढ़ में पदस्थ है. अहम बात ये रही कि जब आरक्षक को पकड़ने पुलिस वहां पहुंची तो स्कॉर्पियो चोरी करने वाला एक अन्य चोर बॉबी बाथम भी उसी के साथ मिला. दोनों आरोपियों को डबरा सिटी पुलिस गिरफ्तार कर थाने लायी, जहां उन्हें न्यायालय में पेश किया और दो दिन की पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ भी की जा रही है. इस मामले में डबरा सिटी पुलिस ने पहले भी चार आरोपियों को पकड़ा था.
क्या है मामला?
10 जुलाई 2025 की रात डबरा निवासी अवतार रावत की घर से चोरी हुई स्कॉर्पियो कार और अन्य स्थानों से चोरी किया गया 6 तोला सोना जप्त किया था. इन आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पुलिस आरक्षक रवि जाटव के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. कुछ दिनों पहले स्कॉर्पियो चोरी हुई थी. चोरी वाले दिन भी आरक्षक रवि जाटव उनके साथ मौजूद था और वही स्कॉर्पियो को चलाकर ले गया था. वहीं पुलिस ने चोरी का सोना खरीदने वाले डबरा सराफा बाजार के सराफा व्यापारी राजेंद्र सोनी को भी पकड़ा था. जिसे पुलिस ने पूछताछ कर चोरी का सोना बरामद करने के बाद छोड़ दिया है.
पुलिस का क्या कहना है?
टीआई यशवंत गोयल का कहना है कि चोरी का माल सराफा व्यापारी से जप्त कर उसे नोटिस दिया गया. उसके बाद उसे छोड़ा गया है. इसके बाद पुलिस आरक्षक और उसके एक अन्य साथी चोर को गिरफ्तार करके डबरा लेकर पहुंची हैं. पूछताछ में इनसे कुछ और चोरियो का राज खुल सकता हैं.
यह भी पढ़ें : Spain Visit: मध्य प्रदेश के किसान जाएंगे स्पेन; इंटरनेशनल स्तर पर सीखेगे खेती की उन्नत तकनीक
यह भी पढ़ें : Mauganj News: अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, कलेक्टर ने 3 करोड़ 32 हजार रुपये वसूलने के दिए आदेश, क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से खेती बर्बाद! दुकानदार पर FIR दर्ज, मुआवजे के लिए धरने पर किसान
यह भी पढ़ें : Phoolon Ki Kheti: फूलों की खेती से महक उठा मध्य प्रदेश; देश में तीसरे स्थान पर MP, ऐसे बढ़ा फूलों का उत्पादन