
Ram Janmotsava Chitrakoot: प्रभु श्रीराम के प्रकाट्य दिवस पर जन्मस्थली अयोध्या की तर्ज पर तपोस्थली चित्रकूट में भी नजारा देखने को मिला. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया.भरतघाट,रामघाट सहित चित्रकूट के सभी घाटों में दीप जलाए गए. इस आयोजन में 11 लाख दीप जलाए गए.
यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रशासन, संतों और समाज के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी पहले ही कर ली गई थी. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
दरअसल 6 अप्रैल के दिन चित्रकूट का नगर गौरव दिवस भी मनाया जाता है. दीपोत्सव से पहले मुख्यमंत्री ने कामतानाथ के प्राचीन मुखारबिंद का दर्शन किया. उन्होंने पूरे चित्रकूट को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. रविवार को रामनवमी का दिन धर्म नगरी चित्रकूट में खास तरीके से मनाया गया. क्योंकि 6 अप्रैल को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के चित्रकूट क्षेत्र में 11लाख दीप जलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जैसे ही भगवान सूर्य अस्तांचल गामी हुए पूरा चित्रकूट दीपों की रोशनी से चमक उठा.
साढ़े ग्यारह साल का वनवास चित्रकूट में बीता
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. भगवान राम का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. इस साल राम नवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाई गई. भगवान राम ने अपने वनवास काल के साढ़े 11 साल चित्रकूट में ही बिताया था.