
MP BJP Chintamani Malviya: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी के आलोट (Aalot) से विधायक चिंतामणि मालवीय (Chintamani Malviya) को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्हें नोटिस जारी होने के एक दिन बाद ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने उनका साथ दिया है. भाजपा से नोटिस मिलने के बाद मालवीय को कांग्रेस का साथ मिला है. जीतू पटवारी ने कहा कि एक दलित को किसानों के पक्ष में आवाज उठाने से सरकार रोक रही है.
जीतू पटवारी आए मालवीय के पक्ष में
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने चिंतामणि मालवीय को नोटिस जारी होने के बाद बयान दिया. उन्होंने कहा, 'विधायक सदन में किसी विषय की ओर ध्यान आकर्षित नहीं करेगा तो कहां करेगा. उन्होंने उज्जैन की किसानों के पक्ष में अपनी आवाज उठाई और मुआवजे के पक्ष में आवाज उठाई. एक दलित विधायक को किसानों के पक्ष में आवाज उठाने से सरकार रोक रही है.'
ये भी पढ़ें :- MP विधानसभा में फिर गूंजा कांग्रेस की सरकार गिराने का मुद्दा, जानें- किसने क्या कहा
क्या है पूरा मामला?
एमपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय ने उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में स्थाई निर्माण और किसानों की भूमि के स्थाई अधिग्रहण का मुद्दा उठाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कॉलोनाइजरों और भू-माफियाओं की साजिश के चलते किसानों को जबरन उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है. इसको लेकर पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें :- MP Vidhan Sabha Session 2025: विधानसभा के बाहर आमरण अनशन पर बैठे कमलेश्वर डोडियार, जानें-क्या है मामला