Chinese Manjha Ban Jabalpur: मकर संक्रांति के मद्देनजर जबलपुर जिले में चाइनीज मांझे के विक्रय और उपयोग पर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला पशु-पक्षियों की सुरक्षा और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. साथ ही जिला पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने पतंग विक्रेताओं पर लगातार छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया है.
मांझा न केवल पशु-पक्षियों के लिए घातक
अधिकारियों के अनुसार, चाइनीज मांझा सस्ता और टिकाऊ होने की वजह से इसकी मांग अधिक रहती है, लेकिन यह कई दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है. यह मांझा न केवल पशु-पक्षियों के लिए घातक है, बल्कि लोगों को भी गंभीर चोट पहुंचाता है.
चाइनीज मांझे से विद्युत लाइन को नुकसान
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि चाइनीज मांझे की वजह से विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचता है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और सुरक्षित पतंगबाजी सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़े: गरियाबंद कलेक्टर का बड़ा एक्शन, प्राचार्यों पर गिरी गाज, 36 स्कूल संस्था प्रमुखों को थमाया कारण बताओ नोटिस