Chinese Manjha: उज्जैन में मांझे का शिकार बना मासूम, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ ऐसा हाल

Chinese Manjha: चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के चलते पतंग व्यापारियों के यहां लगातार सर्चिंग की जा रही हैं. लेकिन ऑनलाइन और होम डिलीवरी के माध्यम से मांझे को रोकना पुलिस प्रशासन के लिए आसान नजर नहीं आता. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पूरे शहर में गोपनीय तरीके से अभियान चलाए, ताकि इस जानलेवा डोर की बिक्री पर रोक लगाई जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chinese Manjha: उज्जैन में मांझे का शिकार बना मासूम, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ ऐसा हाल

Chinese Manjha: मध्यप्रदेश के उज्जैन में चाइनीज मांझे के कारण एक मासूम हादसे का शिकार हो गया. हाई टेंशन लाइन में उलझी डोर पकड़ने पर बालक झुलस गया. उसे चरक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विराट नगर कॉलोनी निवासी गोविंद बागड़िया की छत पर चाइनीज डोर पड़ी थी. यह देख उसका 8 वर्षीय पुत्र अमन डोर खींचने लगा जो घर के सामने से गुज़र रही बिजली की हाई टेंशन लाइन में उलझी हुई थी. यही वजह है कि डोर पकड़ते ही वह झुलस गया. उसकी चीख सुन कर परिजन छत पर पहुंचे और अमन को घायल देख चरक अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. बता दें कि दो दिन पहले छात्र विपुल महिवाल जीरो ओवरब्रिज पर चाइनीज़ मांझे से गर्दन कटने पर घायल हो गया था.

चाइनीज डोर पर प्रतिबंध

चाइनीज़ मांझे पर प्रतिबंध के चलते पतंग व्यापारियों के यहां लगातार सर्चिंग की जा रही हैं. लेकिन ऑनलाइन और होम डिलीवरी के माध्यम से मांझे को रोकना पुलिस प्रशासन के लिए आसान नजर नहीं आता. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पूरे शहर में गोपनीय तरीके से अभियान चलाए, ताकि इस जानलेवा डोर की बिक्री पर रोक लगाई जा सके. पुलिस ने भी अपील की है कि चाइना डोर की बिक्री या उपयोग की जानकारी मिले, तो पुलिस को सूचना दें.

चाइना डोर बेचने वाले जाएंगे जेल 

एसपी शर्मा ने कहा कि चाइना डोर राहगीरों के लिए ही नहीं, बच्चों,जानवरों, पशु पक्षियों के लिए भी नुकसानदायक है. पूर्व में इससे कई लोगों की जान गई है. जिसके कारण यह डोर पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसलिए पुलिस बाजारों, पुराने विक्रेताओं और संदिग्ध इलाकों में चेकिंग अभियान चलाती रहेंगी, जो भी चाइना डोर बेचते या उपयोग करते हुए मिला उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

दुकानों पर प्रतिबंध का बोर्ड 

एसपी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि चाइना डोर का उपयोग न करें और यदि आस-पास कहीं इसकी बिक्री या उपयोग की जानकारी मिले तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दें. उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि चाइना डोर मांगने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें. साथ ही दुकानों पर बैनर लगाए कि यहां प्रतिबंधित चाइना डोर नहीं मिलती.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Land Guideline: गाइडलाइन दरों को लेकर फैल रहे भ्रम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की स्पष्टता; जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : सागर के ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश; पायलट सुरक्षित

यह भी पढ़ें : ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में RO-KO का जलवा; रोहित शर्मा टॉप पर, किंग कोहली ने लगाई 'विराट' छलांग

Advertisement

यह भी पढ़ें : Human Rights Day 2025: मानवाधिकार दिवस; आपको मिले हैं ये मूलभूत अधिकार, जानिए इसका महत्व व इतिहास