CM मोहन का जर्मनी में ऐलान, जर्मन भाषा के लिए MP में खोलेंगे लैंग्वेज इंस्टीट्यूट

Mohan Yadav UK-Germany Visit: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, अपनी जर्मनी यात्रा के दौरान, प्रदेश में निवेश और उद्योगों के लिए संभावनाओं की तलाश करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

CM Mohan Yadav Germany Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) इन दिनों जर्मनी (Germany Trip) के दौरे पर हैं. विदेश यात्रा के दौरान सीएम मोहन ने कहा है कि जर्मनी (Germany) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का आपसी सहयोग औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोलने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जर्मनी की बवेरिया स्टेट के चांसलर डॉ हैरमेन के साथ विस्तार से बात हुई है. मध्यप्रदेश में जर्मन एक्सपर्ट्स आएंगे, साथ ही टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध करवाएंगे. दोनों देश आपसी समन्वय से मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि जर्मनी का हमारे देश से पुराना संबंध रहा है. दुनिया में यह सभ्यता अलग ढंग से जानी जाती है. मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं औद्योगिक प्रतिनिधि मंडल का जर्मनी के म्यूनिख पहुंचने पर भारत के कौंसलेट जनरल शत्रुघ्न सिन्हा और भारतीय संघ के अध्यक्ष राणा हरगोविंद सिंह एवं अन्य भारतवंशियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

Advertisement

जर्मन भाषा के लिए खोलेंगे "लैंग्वेंज इंस्टीट्यूट"

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने म्यूनिख स्थित बवेरिया स्टेट चांसलरी सरकार राजनैतिक नेतृत्व के साथ संवाद किया. जर्मनी और मध्यप्रदेश सरकार के समन्वय से रोजगार के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि 8.50 करोड़ की जनसंख्या वाला देश जर्मनी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद तकनीकी दक्षता के साथ जिस रूप में दुनिया के सामने उभरा वह आदर्श है. उन्होंने कहा कि जर्मनी में काम के अनेक अवसर तो हैं, परंतु भाषाई चुनौती भी है. इसको दूर करने के लिए हम मध्यप्रदेश में "लैंग्वेंज इंस्टीट्यूट" खोलने की योजना बना रहे हैं, जिससे रोजगार के अवसरों के लिए भाषा चुनौती नहीं बनें और मध्यप्रदेश तथा जर्मनी के अधिकारियों के मध्य समन्वय के साथ भाषाई सहजता से काम हो सके.

Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जर्मनी पांचवीं वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में आज दुनिया के सामने है. यह अपने आप में प्रमाण है कि जर्मनी से सीखने के लिए बहुत कुछ है.

हिन्दुस्तान के जर्मनी के साथ अतीत से मधुर संबंध है. मैक्समूलर ने हमारे वेदों का संस्कृत भाषा से अनुवाद करके जर्मनी के माध्यम से दुनिया के सामने हमारे प्राचीन ज्ञान को प्रकट किया था. अतीत के संबंध से इनकी अच्छाइयों और टेक्नोलॉजी को सीखते हुए मध्यप्रदेश और बवेरिया स्टेट समन्वयपूर्वक आगे बढ़ेंगे.

औद्योगिक विकास के लिए जर्मन टेक्नोलॉजी का सहयोग

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जर्मनी के टेक्नीकल स्टाफ के माध्यम से इंजीनियरिंग, पॉलेटेक्निक, आईटीआई जैसे टेक्निकल क्षेत्र में हमारे उद्योगपति लाभ ले सकेंगे. खासकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जर्मन टेक्नोलॉजी उन्नत स्तर की है. हम जानते हैं इसमें कई चुनौतियां भी सामने आएंगी, एक दूसरे के तकनीकी अनुभवों को साझा करते हुए हम आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस विदेशी दौरे के बाद भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. इसमें हमने जर्मनी के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया है. दोनों राज्यों में अधिकारियों को एक दूसरे राज्य में भेजने में प्रशासनिक लेवल पर जो कठिनाईयां आती हैं, उनको दूर किया जाएगा. इससे व्यापार और व्यवसाय की राह में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री यादव ने उम्मीद जताई कि इस वार्ता से सहयोगात्मक विकास, तकनीकी उन्नति और आर्थिक समृद्धि की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सहयोग का एक नया अध्याय प्रारंभ होगा.

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav in Germany: 'जो समय को जीतता है, वह दुनिया को जीत सकता है', जर्मनी में CM यादव ने की MP में निवेश पर चर्चा

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : फ़ज्र की नमाज़ के साथ आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, ट्रैफिक से आयोजन तक ऐसी है व्यवस्था

यह भी पढ़ें : MP में नए थर्मल पावर स्टेशन के लिए 25 हजार करोड़ का निवेश, CM ने Coal India को कहा धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : भोपाल इज्तिमा में बैन है ये सब, इतने सालों से जमातें दे रही हैं शांति का पैगाम