विज्ञापन

MP में नए थर्मल पावर स्टेशन के लिए 25 हजार करोड़ का निवेश, CM ने Coal India को कहा धन्यवाद

केंद्र सरकार की एक बैठक में मध्यप्रदेश को 4100 मेगावॉट का नया पावर प्लांट बनाने के लिए कोयला देने की मंजूरी मिली है. राज्य सरकार जल्द ही प्लांट लगाने के लिए निविदा जारी करेगी.

MP में नए थर्मल पावर स्टेशन के लिए 25 हजार करोड़ का निवेश, CM ने Coal India को कहा धन्यवाद
MP में नए थर्मल पावर स्टेशन के लिए 25 हजार करोड़ का निवेश, CM ने Coal India को कहा धन्यवाद

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि मध्यप्रदेश में नए उद्योगों को बढ़ाने के लिए नया थर्मल पावर स्टेशन बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोयला देने की मंजूरी दी है. इससे 4100 मेगावॉट बिजली बनेगी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि विकास के लिए बिजली बहुत जरूरी है. अब प्रदेश अपना पावर प्लांट लगा सकेगा.

कोयला होगा फायदेमंद

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी हमारे पास जरूरत से ज्यादा बिजली है लेकिन नए उद्योगों से बिजली की मांग बढ़ रही है. आने वाले समय में हमें और बिजली की जरूरत होगी. यह कोयला नया पावर स्टेशन बनाने में मदद करेगा. हम उद्यमियों (Entrepreneurs) को प्रेरित करेंगे कि वे यहां पावर स्टेशन लगाएं. इसके साथ ही राज्य सोलर ऊर्जा की तरफ भी बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

25 हजार करोड़ का निवेश होगा

27 नवंबर को केंद्र सरकार की एक बैठक में मध्यप्रदेश को 4100 मेगावॉट का नया पावर प्लांट बनाने के लिए कोयला देने की मंजूरी मिली है. राज्य सरकार जल्द ही प्लांट लगाने के लिए निविदा जारी करेगी. इससे करीब 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा और हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी. इससे प्रदेश में सस्ती और अच्छी बिजली मिलेगी जिससे उद्योग घर और खेती को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close