विज्ञापन

CM Mohan Yadav in Germany: 'जो समय को जीतता है, वह दुनिया को जीत सकता है', जर्मनी में CM यादव ने की MP में निवेश पर चर्चा

MP Investment opportunity: जर्मनी में आयोजित खास इंटरएक्टिव सेशन में डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की. सीएम मोहन यादव ने औद्योगिक विकास के लिए जर्मन टेक्नोलॉजी का सहयोग लेने पर भी सहमति जताई.

CM Mohan Yadav in Germany: 'जो समय को जीतता है, वह दुनिया को जीत सकता है', जर्मनी में CM यादव ने की MP में निवेश पर चर्चा
Mohan Yadav in Germany: जर्मनी में मोहन यादव ने एमपी के लिए निवेश के रास्तों पर की चर्चा

Dr. Mohan Yadav Germany Conference: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को अपने जर्मनी (Germany) दौरे पर बवेरिया राज्य के चांसलरी प्रमुख और संघीय एवं यूरोपीय मामलों के साथ मीडिया विभाग के मंत्री डॉ. फ्लोरियन हैरमेन (Dr. Florian Hairmen) से मुलाकात की. इस मुलाकात में राज्य स्तर पर सहयोग के विभिन्न अवसरों पर चर्चा की गई. चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ. यादव और डॉ. हैरमेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत और जर्मनी के बीच मजबूत होते रिश्तों को आगे बढ़ाने की दिशा में राज्य स्तर पर भी साझेदारी बढ़ाने पर रजामंदी दिखाई. दोनों नेताओं ने तकनीकी नवाचार, सुपरकंप्यूटिंग, ऑटोमोटिव सेक्टर, एरोनॉटिक्स और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में संभावित सहयोग के पहलुओं पर विचार-विमर्श किया.

जर्मन प्रतिनिधिमंडल की इस बात से प्रभावित हुए सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव जर्मन प्रतिनिधिमंडल के टाइम मैनेजमेंट से बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने कहा, 'जो समय को जीतता है, वह दुनिया को भी जीत सकता है.' उन्होंने जर्मनी की आर्थिक सुदृढ़ता और परिवर्तन को प्रेरणादायक बताते हुए इसे राष्ट्रीय विकास और रणनीतिक प्रगति का एक आदर्श मॉडल निरूपित किया. दोनों पक्षों ने इस मुलाकात को मध्य प्रदेश और बवेरिया के बीच दीर्घकालिक और आपसी लाभकारी संबंधों का शुभारंभ बताया.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

खास इंटरएक्टिव सेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश और बवेरिया के बीच जलवायु नीति से जुड़े संकटों का समाधान, तकनीकी नवाचारों, उच्च शिक्षा, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के मंडीदीप और पीथमपुर में पहले से मौजूद जर्मन निवेशों के सुगम समन्वय के उद्देश्य से एमपी में एक विशेष राज्य सरकारी संपर्क कार्यालय स्थापित करने की योजना पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें :- 147 करोड़ से छत्तीसगढ़ में बनने जा रही फिल्म सिटी ! क्या रहेगी लोकेशन ?

उम्मीदों से बेहतर रही जर्मनी में हमारी औद्योगिक शुरूआत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जर्मनी और मध्य प्रदेश का आपसी सहयोग औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोलने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जर्मनी की बवेरिया स्टेट के चांसलर डॉ. हैरमेन के साथ विस्तार से बात हुई है. मध्य प्रदेश में जर्मन एक्सपर्ट्स आयेंगे, साथ ही टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध करवायेंगे. दोनों देश आपसी समन्वय से मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि जर्मनी का हमारे देश से पुराना संबंध रहा है. दुनिया में यह सभ्यता अलग ढंग से जानी जाती है. 

ये भी पढ़ें :- MP Tourism: बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर से MP सम्मानित, देश के दिल में है बहुत कुछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close