CM Mohan Yadav in Ratlam: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज रतलाम दौरे पर हैं. रतलाम में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 25वीं रतलाम अंतरविद्यालयीन प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र को कई सौगातें भी देंगे. सीएम के दौरे को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी हैं, रतलाम के नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम होना है. रजत जयंती वर्ष में भव्य स्वरूप में खेल चेतना मेला आयोजित हो रहा है. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और विधिवत रूप से खेल चेतना मेला का शुभारंभ करेंगे. नेहरू स्टेडियम सहित अन्य खेल मैदानों में खेल मेला से जुड़ी समस्त प्रकार की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है.
ऐसा होगा आयेजन
खेलों के इस महाकुंभ के 18 खेलों में 10000 से अधिक विद्यार्थी सहभागिता करेंगे. आयोजन से पूर्व शहर के सभी खेल मैदानों का स्वरूप भी निखर गया है. खेल चेतना मेला को लेकर अब तक 100 से अधिक स्कूलों की एंट्री प्राप्त हो चुकी है. खेल चेतना मेला के तहत नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस के मैच होंगे. शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में एथलेटिक्स एवं हॉकी, कालिका माता सत्संग हॉल में शरीर सौष्ठव, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र पर योग, मलखंब एवं स्केटिंग होगी.
तैयारियों को लेकर एसपी रतलाम अमित कुमार ने बताया कि प्रशासन एवं पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली हैं, सभी जेड प्लस सिक्योरिटी के जो नॉर्म्स हैं उनका पालन करते हुए तैयारी की गई है. फोर्स की डेप्लॉयमेंट सभी लेवल पर की गई है. लगभग 600 से ज्यादा का बल लगाया गया है साथ ही सभी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Job Fraud: रेलवे में फर्जी नियुक्ति के आदेश, गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Crime: रतलाम की वाइन शॉप में लूट व मारपीट, शराब और पैसे लेकर बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें : एक लाख किसानों को सोलर पंप... CM मोहन ने कहा- 2030 तक MP अपनी आधी बिजली सौर ऊर्जा से प्राप्त करेगा
यह भी पढ़ें : Civil Service Meet 2024: नए मध्यप्रदेश के निर्माण में... CM मोहन ने IAS अधिकारियों से ये कहा