महिला पर हमला कर स्‍कूल में घुसा सियार, बच्‍चों समेत 11 ग्रामीणों को किया घायल, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

Chhindwara News: घायल ग्रामीण ने बताया कि सियार के हमले से गुस्‍साए ग्रामीणों ने उसे घेरकर मार दिया. गांव में वन विभाग की टीम तैनात है जो अन्‍य सियार की संभावना को देखते हुए सर्चिंग कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में सियार ने छह बच्‍चों समेत 11 लोगों पर हमला कर उन्‍हें घायल कर दिया. इससे गुस्‍साए ग्रामीणों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाल. इसके बाद सभी घायल इलाज के लिए अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उन्‍हें जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के हर्रई वन परिक्षेत्र में आने वाले सेजवाड़ा गांव की है. शनिवार सुबह गांव में घुसे एक सियार ने सबसे पहले अपने घर के बाहर बैठी एक महिला पर हमला किया. इसके बाद वह प्रार्थना के समय स्‍कूल में घुस गया और दो बच्चियों पर हमला कर दिया. स्‍कूल से निकले के बाद सियार ने गांव के अन्‍य लोगों पर भी हमला किया. सियार के हमले में छह बच्‍चों समेत 11 महिला पुरुष घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और सभी घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिकी उपचार के बाद सभी को जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया.

पहली बार सियार ने किया हमला

घायल ग्रामीण ने बताया कि सियार के हमले से गुस्‍साए ग्रामीणों ने उसे घेरकर मार दिया. गांव में वन विभाग की टीम तैनात है जो अन्‍य सियार की संभावना को देखते हुए सर्चिंग कर रही हैं. टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले सियार ने कभी हमला न‍हीं किया था.

ये भी पढ़ें:  मां से कहा- बुधनी जा रहा, दुनिया से चला गया बेटा, नर्मदा नदी में मिला लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव

Advertisement

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ विजयवर्गीय के विवादित बयान से भड़के कांग्रेसी, कैबिनेट मंत्री को बताया 'भस्मासुर'

ये भी पढ़ें: चंडी माता के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की नाव बाणसागर जलाशय में फंसी, 12 लोगों का सकुशल रेस्क्यू

Topics mentioned in this article