विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2023

शिकारी के बिछाए करंट में फंसे दो युवक, एक की दर्दनाक मौत...आरोपी की तलाश में विभाग 

वन अमले की लगातार कार्रवाई की बाद भी जंगली जानवरों क शिकार के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. इलाके में जंगली जानवरो के शिकार के लिए अक्सर करंट लगाया जाता है. इसको लेकर कार्रवाई भी जाती है. वन विभाग का कहना है कि हम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

शिकारी के बिछाए करंट में फंसे दो युवक, एक की दर्दनाक मौत...आरोपी की तलाश में विभाग 
शिकारी के बिछाए करंट में फंसे दो युवक

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां बिजली के तार के चपेट में आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. यह तार जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाया गया था. इसी तार की चपेट में आने से युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. वहीं मामले में एक और युवक करंट की जद में आने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सोमवार तड़के 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. 

शिकारी के बिछाए करंट में फंसा युवक 

घटना में मृत व्यक्ति कि पहचान इंद्रपाल यादव (45) के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम राम प्रसाद गोड (55) है. दोनों ही युवक निवासी कनई टोला के रहने वाले हैं. घटना लगभग 3 से 4 बजे सुबह की बताया जा रही है. जिले के मनेद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगल में देर रात शिकारी ने शिकार के लिए करंट बिछाया था. इसी करंट की चपेट में आने से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक इलाज के लिए बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. 

ये भी पढ़ें- Indore News: मंदिर में हथियार लेकर पहुंचे तीन लोग फिर युवक के साथ की मारपीट, जानिए मामला 

वन अमला समेत प्रशासन जुटा जांच में 

घटना की सूचना लगने के बाद मौके पर वन अमले की टीम व पुलिस प्रशासन मौजूद है. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. दरअसल, वन अमले की लगातार कार्रवाई की बाद भी जंगली जानवरों क शिकार के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. इलाके में जंगली जानवरो के शिकार के लिए अक्सर करंट बिछाया जाता है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई भी जाती है. वन विभाग का कहना है कि हम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Gwalior News: दरोगा की दबंगई! अस्पताल में घुसकर स्टाफ के साथ की मारपीट, SP ने किया लाइन हाजिर
 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close