
IAS Transfer in Chhatisgarh: छत्तीसगढ़ में शनिवार को बड़ी संख्या में प्रशासनिक सर्जरी हुई है. यहां 41 आईएएस अफसरों (IAS Transfer) का तबादला हुआ है. इस फेरबदल में कई जिला कलेक्टरों का भी स्थानांतरण हुआ है. संजय अग्रवार को बिलासपुर का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, सुनील कुमार जैन बिलासपुर के नए आयुक्त होंगे. वहीं, चर्चित IAS अवनीश कुमार शरण को नगर तथा ग्राम निवेश में आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है.
देखें किसको क्या मिली जिम्मेदारी
- किरण कौशल, एमडी, मार्कफेड और नागरिक आपूर्ति
- अवनीश कुमार शरण, आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश
- सुनील कुमार जैन, आयुक्त, बिलासपुर संभाग
- भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र, कलेक्टर, राजनांदगांव
- जन्मेजय महोबे, कलेक्टर, जांजगीर चांपा
- दिव्या मिश्रा, कलेक्टर, बालोद
- संजय अग्रवाल, कलेक्टर, बिलासपुर
- इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, कलेक्टर, खैरागढ़ छुईखदान
- कुंदन कुमार, कलेक्टर, मुंगेली
- नुपूर राशि पन्ना, कलेक्टर, कोंडागांव
- डॉ. संजय कन्नौजे, कलेक्टर, सारंगढ़ - बिलाईगढ़
- भगवान सिंह उइके, कलेक्टर, गरियाबंद
- मयंक चतुर्वेदी, कलेक्टर, रायगढ़
- कुणाल दुदावत, कलेक्टर, दंतेवाड़ा







कुणाल दूदावत को दंतेवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है. रायगढ़ के नए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी होंगे. संजय कन्नौजे सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर होंगे. नूपुर राशि पन्ना को कोंडागांव जिले का कलेक्टर बनाया है. कुंदन कुमार को मुंगेली जिले का कलेक्टर बनाया गया है.