विज्ञापन

Chhatarpur Stone Pelting Case: अचानक भोपाल जेल ट्रांसफर किया गया पथराव कांड का मास्टरमाइंड, कल आरोपी के घर पहुंची थी INDI गठबंधन की टीम

Chhattarpur Thana Stone Pelting Case: छतरपुर थाने के बाहर जमा 500 से अधिक लोगों की भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया था, जिनमें थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. पथराव कांड के बाद फरार मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को छतरपुर पुलिस कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर पाई थी.

Chhatarpur Stone Pelting Case: अचानक भोपाल जेल ट्रांसफर किया गया पथराव कांड का मास्टरमाइंड, कल आरोपी के घर पहुंची थी INDI गठबंधन की टीम
गिरफ्तार मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली (फाइल फोटो)

Chhatarpur News: छतरपुर कोतवाली थाने में पथराव कांड के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को बुधवार को अचानक भोपाल जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. बता दें, मंगलवार को इंडिया गठबंधन की टीम मुख्य आरोपी के परिवार से सहानुभूति जताने उनके घर पहुंची थी. भोपाल जेल ट्रांसफर की घटना उससे जोड़कर देखा जा रहा है.

छतरपुर थाने के बाहर जमा 500 से अधिक लोगों की भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया था, जिनमें थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. पथराव कांड के बाद फरार मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को छतरपुर पुलिस कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर पाई थी.

मुख्य आरोपी हाजी शहजाद के घर सहानुभूति जताने गई थी इंडिया एलाइंस की टीम

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पथराव कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के परिवार से सहानुभूति जताने इंडिया एलांयस की टीम उसके परिवार से मिलने गई थी. मामले में विपक्ष की बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए संभवत पुलिस ने मुख्य आरोपी को भोपाल जेल में ट्रांसफर करने का औचक निर्णय लिया.

मास्टरमाइंड समेत 40 लोगों को मामले में गिरफ्तार कर जेला भेजा गया था

गौरतलब है छतरपुर कोतवाली थाने में पथराव कांड में छतरपुर पुलिस अभी तक मास्टरमांइड समेत कुल 40 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपी को छोड़कर सभी 39 लोगों को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया था, जिनमें से 16 लोगों को ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को बुधवार को भोपाल की जेल में ट्रांसफर किया गया.

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को छतरपुर कोतवाली थाने में पथराव मामले में गिरफ्तार कुल 16 आरोपियों का ट्रांसफर किया गया. मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को भोपाल ट्रांसफर किया गया है, जबकि 15 आरोपियों को अन्य जेल में 17 ट्रांसफर किया गया है.

आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज खंगालकर छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के अलावा मामले में गिरफ्तार 15 अन्य लोगों को सतना जेल भेजा गया है. गत 21 अगस्त हो थाने में पथराव की घटना धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी के बाद घटित हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से थाने में पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की थी. 

थाने में पथराव मामले में मास्टरमांड समेत 40 लोगों को आरोपी बनाया गया है

माना जा रहा है कि छतरपुर पुलिस मामले में अभी और गिरफ्तारियां कर सकती है. अभी तक थाने में पथराव मामले में 40 लोगों को आरोपी बनाया गया है. हालांकि गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 100 से ज्यादा थी. छतरपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली द्वारा अवैध जमीन पर बनाए अनुमानित 10 करोड़ के बंगले को भी गिरा दिया था.

ये भी पढ़ें-Chhatarpur : आरोपी शहजाद अली के घर पहुंची INDI गठबंधन की टीम, बेटी फातिमा से हुई ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल, यहां का है मामला
Chhatarpur Stone Pelting Case: अचानक भोपाल जेल ट्रांसफर किया गया पथराव कांड का मास्टरमाइंड, कल आरोपी के घर पहुंची थी INDI गठबंधन की टीम
Dhar Teachers Day Anita solanki joined the list of those who beat cancer
Next Article
MP : एक शिक्षक ऐसी भी ! कैंसर से लड़ते हुए भी नहीं छोड़ा काम, मात देकर बनी मिसाल और कही ये बात 
Close