विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2024

Chhatarpur : आरोपी शहजाद अली के घर पहुंची INDI गठबंधन की टीम, बेटी फातिमा से हुई ये बात

Chhatarpur Bulldozer Action MP : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में बीते दिनों कोतवाली थाने में पथरबाजी करने की घटना सामने आई थी. मामले में पथराव कांड के मुख्य आरोपी शहजाद हाजी अली (Shahjad Haji Ali) को पुलिस ने गिफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया था.

Chhatarpur : आरोपी शहजाद अली के घर पहुंची INDI गठबंधन की टीम, बेटी फातिमा से हुई ये बात
जिस 10 करोड़ के बंगले पर चला बुलडोजर, उनके घर सहानुभूति देने पहुंचा INDI गठबंधन

Chhatarpur Pathrav Kaand : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में बीते दिनों कोतवाली थाने में पथरबाजी करने की घटना सामने आई थी. मामले में पथराव कांड के मुख्य आरोपी शहजाद हाजी अली (Shahjad Haji Ali) को पुलिस ने गिफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया था. इस बीच, प्रशासन ने 22 अगस्त को आरोपी शहजाद हाजी अली के 10 करोड़ रुपये के बंगले पर बुलडोजर (Bulldozer Injustice) चलाकर उसे तहस-नहस कर दिया था. इस घटना के कुछ समय बीत जाने के बाद अब खबर सामने आई है कि इंडिया गठबंधन के 5 सदस्य हवेली का जायज़ा लेने छतरपुर पहुंचे और आरोपी के परिवारों के साथ मुलाकात की.

आरोपी के बंगले पर चला था बुलडोज़र

मिली जानकारी के मुताबिक, इस पत्थरबाजी की इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था जिससे कि वो विदेश न भाग जाए. पुलिस की तरफ से जगह-जगह छापेमारी भी की गई थी.  साथ ही उसके 10 करोड़ के बंगले समेत तीन महंगी कारों को भी बुलडोज चला कर स्क्रैप कर दिया गया. अब बंगला ध्वस्त किए जाने के बाद इंडिया गठबंधन आरोपी की हवेली का जायज़ा लेने पहुंचे.

टूटी हवेली पर पहुंचा INDI गठबंधन

दरअसल, आज बुधवार सुबह 12.30 बजे इंडिया गठबंधन की टीम के 5 सदस्य शहजाद अली की आलीशान कोठी के पास पहुंचे. जहां पहुंचकर सभी नेताओं ने हवेली का जायज़ा लेते हुए परिवारों के साथ मुलाकात की और परिवार को सहानुभूति दी. इन नेताओं में कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजा पटैरिया, CPM के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, इंटक से आर जी पांडे, CPI से शैलेन्द्र कुमार शैली, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मोनू यादव, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फुरकान खान काजी, पूर्व प्रत्याशी सपा दशरथ यादव शामिल थे.


शहजाद खान की बेटी फातमा का कहना है कि हमारे यहां इंडिया गठबंधन की पांच सदस्य टीम आई हुई थी... जहां हवेली गिराई गई थी. हम वहां पर गए थे और सभी ने हमारे घर पर आकर हमसे मुलाकात की और उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर भरोसा रखिए आपके साथ न्याय ही होगा.

ये भी पढ़ें : 

हाजी शहजाद अली के जिस 10 करोड़ के बंगले पर चला बुलडोजर, जानें- क्या थी उसकी खासियत

क्या था पूरा पथराव कांड मामला ?

दरअसल, महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज ने मुस्लिमों पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद समुदाय के लोग कोतवाली में FIR दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन थाने के सामने सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों की जमा भीड़ जमा हो गई और सभी थाने के बाहर नारेबाजी करने लगी. मामले को बिगड़ता देख पुलिस ने बीच-बचाव किया, लेकिन भीड़ ने पथराव कर दिया. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : 

Chhatarpur: पहले 10 करोड़ के बंगले पर चला बुलडोजर, अब आरोपी के खिलाफ जारी हुआ ये नोटिस
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close