Teacher Viral Video: छतरपुर जिले में नशे में धुत होकर प्राथमिक शाला पहुंचे एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिक्षक वहां पढ़ने आए बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया और लोगों में अब नशेड़ी टीचर के खिलाफ रोष है.
ये भी पढ़ें-LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!
नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा आरोपी शिक्षक भगुंता अहिरवार
मामला बकस्वाहा विकासखंड की नवीन प्राथमिक शाला का है. मंगलवार को आरोपी शिक्षक भगुंता अहिरवार का नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया. मजरा टोला (पाली) क्षेत्र निवासी शिक्षक के खिलाफ ग्रामीण अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
विभागीय जांच में वीडियो में दिखे शिक्षक पर आरोप सही मिले
रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो को देखकर शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ और मौके पर पहुंची बीईओ और बीआरसी की टीम ने मामले की जांच की. जांच में वीडियो में दिखे आरोप सही पाए गए. ग्रामीण महेश यादव ने बताया कि शिक्षक कई बार स्कूल में ही शराब पीते हैं और छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं, जिससे अभिभावकों में भय का माहौल है.
ये भी पढ़ें-सास का नाम लाभार्थी सूची में जोड़कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ले रही थी राशि, 2 साल पहले मर चुकी थी महिला
अभद्र व्यवहार के लिए पहले भी निलंबित हुआ था आरोपी शिक्षक
गौरतलब है शिक्षा विभाग की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी नशेड़ी शिक्षक भगुंता अहिरवार पहले भी मार्च में नीति आयोग की टीम से अभद्र व्यवहार करने पर निलंबित हो चुका हैं और अभी अक्टूबर में ही उसकी बहाली हुई है. बावजूद इसके आरोपी शिक्षक की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-Ind Vs SA: रायपुर में चढ़ा क्रिकेट का बुखार, सीरीज पर टीम इंडिया की नजर, 'ROKO' करेंगे धमाल, खूब बहाया पसीना