विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2023

छतरपुर : वन विभाग और पुलिस का ज्वाइंट एक्शन , लकड़ी और पत्थरों से भरी ट्रॉली पकड़ी

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी और पत्थरों से भरी ट्रॉली पकड़ी. आोरोपी अपनी बाइक भी छोड़कर भाग गए. वन विभाग अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

छतरपुर : वन विभाग और पुलिस का ज्वाइंट एक्शन , लकड़ी और पत्थरों से भरी ट्रॉली पकड़ी
आरोपियों के पास से बरामद हुई लकड़ियों और पत्थरों से भरी ट्रॉली
छतरपुर:

जिला छतरपुर के गुलगंज में वन विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लकड़ी और पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर -ट्रॉली को जब्त कर लिया है. वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस कार्यवाही के बाद आरोपी अपनी बाइक भी मौके पर छोड़कर भाग गए.

djeq19p8

कार्रवाई में पकड़ी गई ट्रॉली

मुखबिर की सूचना निकली पुख्ता

बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्राधिकारी राजेंद्र पस्तौर कल बीती रात अपनी टीम के साथ गस्त पर थे. तब रात के करीब 1 बजे मुखबिर की सूचना मिली कि कंपाटमेंट पी64 वीट भरतौली बीट में सागौन की लकड़ी और पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही है. इस सूचना के बाद सीसीएफ, डीएफओ और एसडीओ के निर्देशन और मार्गदर्शन में रेंजर राजेंद्र पस्तौर ने पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ छापेमारी की.

6sfdmnm

बरामद ट्रैक्टर के साथ खड़ी संयुक्त टीम

वन अधिनियम की धाराओं में दर्ज मुकदमा

इस कार्रवाई में संयुक्त टीम ने नीले रंग का ट्रैक्टर और एक बाइक पकड़ी है. संयुक्त टीम को देखकर आरोपी भाग खड़े हुए थे. इसके बाद वन विभाग ने ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. मध्य प्रदेश में लकड़ी तस्करी की खबरें लगातार आती रहती है, उन पर कार्रवाई भी होती रहती है लेकिन ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
छतरपुर : वन विभाग और पुलिस का ज्वाइंट एक्शन , लकड़ी और पत्थरों से भरी ट्रॉली पकड़ी
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close