
छतरपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने एक युवक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में इस युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के गांव भेरा के पास एक ट्रैक्टर ने एक युवक को टक्कर मार दी.
जिसके बाद इस घायल युवक को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया जा रहा था लेकिन इस युवक का रास्ते में ही दम निकल गया.
पुलिस के अनुसार मरने वाले युवक का नाम रामपाल सिंह बुंदेला था और ये धुवयाई गांव का रहने वाला था. इस युवक की 15 महीने पहले ही शादी हुई थी इसकी तीन महीने की बेटी भी थी. रामपाल की तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर होने के बाद इसे घायल अवस्था में सटई के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से इसे छतरपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जिला अस्पताल से किया गया ग्वालियर के लिए रेफरयुवक की नाजुक हालत को हुए उसे जिला अस्पताल छतरपुर से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही इस युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए, और 184 व्हीकल मोटर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.