MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बेटियां हर क्षेत्र में अपना जलवा बिखेर रही हैं. इसी क्रम में छतरपुर (Chhatarpur) की एक बेटी ने फिर से अपने जिले का नाम रोशन किया है. बता दें, कभी एमपी महिला क्रिकेट (MP Cricket Team) टीम से खेलने वाली क्रांति गौड़ (Kranti Gaur) अब यूपी वारियर्स की ओर से WPL में खेलती नज़र आएंगी. क्रांति को यूपी वारियर्स ने अपनी टीम के लिए उनके बेस प्राइज 10 लाख में खरीद लिया. हाल ही में हुए WPL ऑक्शन में क्रांति को खरीदी गया है.इस खबर के बाद छतरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें- गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ Tansen Samaroh, 500 से ज्यादा आर्टिस्ट ने एक साथ दी खास प्रस्तुति
छतरपुर के घुआरा गांव से हैं क्रांति
बता दें क्रांति छतरपुर जिले के घुआरा गांव में एक सामान्य से परिवार में पली-बढ़ी हैं. यहीं से इनकों ने क्रिकेट के गुर सीखे हैं. अब क्रांति क्रिकेट के सबसे चमकीले आयोजन में अपनी ताकत दिखाएंगी. खास बात ये है कि छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा योगदान रहा है. क्रांति के विस्तार में. उन्हें अंडर 15 क्रिकेट चयन के दौरान ही पहचान कर बड़े मुकाबलों के लिए चुना था. क्रांति गौड़ की इस सफलता पर DCCA के अध्यक्ष विनय चौरसिया और सचिव राजीव बिल्थरे ने क्रांति को बधाई दी है. छतरपुर के खेल प्रेमियों में भी उत्साह की लहर है.
ये भी पढ़ें- मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शिवराज सिंह ने जताया शोक