विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2024

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा के दौरान बालकनी गिरी, आठ लोग घायल

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा के दौरान यहां अचानक बालकनी गिर गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा के दौरान बालकनी गिरी, आठ लोग घायल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार की शाम को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा के दौरान बालकनी गिरने से 8 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना तब हुई जब लोग शास्त्री की यात्रा देख रहे थे. मामला जिले के नौगांव का है. 

ये है मामला 

दरअसल पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नौ दिवसीय हिंदू एकता पदयात्रा शुरू की है. यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी. इस पदयात्रा में हज़ारों लोग जुट रहे हैं. जब पदयात्रा छतरपुर के नवागांव के रंगरेज मोहल्ले में पहुंची तो कुछ लोग बालकनी से ये पदयात्रा देखा रहे थे. इस दौरान अचानक बालकनी गिर गई. बालकनी गिरते ही हड़कंप मच गया. 

ये भी पढ़ें सीनियर IPS अफसर कैलाश मकवाना होंगे MP के अगले DGP, विदेश जाने के पहले CM ने दी मंजूरी

कई लोग घायल

इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. इन सभी को नौगांव के अस्पताल ले जाया गया. छतरपुर के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने बताया कि यह घटना नौगांव के रंगरेज मोहल्ले में उस समय घटी जब कुछ लोग बालकनी में खड़े होकर यात्रा देख रहे थे. इस घटना में घायल हुए लोगों में नौगांव में 10 व जिला अस्पताल में पांच का इलाज किया जा रहा है. किसी की हालत गंभीर नहीं है.  

ये भी पढ़ें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close