विजयपुर कांग्रेस MLA की टेंशन बढ़ी! हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते में मांगा जवाब, पूर्व वन मंत्री ने लगाए ये आरोप

MP News: मुकेश ने 2018 और 2023 का विधानसभा चुनाव भी बतौर निर्दलीय लड़ा था. 2018 में उनकी जमानत जब्त हो गई थी. लेकिन 2024 में हुए विजयपुर उपचुनाव में मुकेश ने पूर्व मंत्री को हरा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Congress MLA Mukesh Malhotra: विजयपुर विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

MP MLA Court Gwalior: श्योपुर के विजयपुर से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) मुकेश मल्होत्रा (Mukesh Malhotra) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उपचुनाव (Vijaypur Election) के हलफनामे में अपराधों की जानकारी छुपाने को लेकर मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ पूर्व मंत्री रामनिवास रावत हाईकोर्ट पहुंचे. रावत की ओर से याचिका दायर की गई है. पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत की याचिका के बाद ग्वालियर हाईकोर्ट (Gwalior High Court) ने कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा सहित 11 उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए 3 हफ्ते में जवाब मांगा है.

क्या है मामला?

श्योपुर की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के उपचुनाव मे झूठा शपथ पत्र देने के खिलाफ पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट मे याचिका दायर की है. पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा पर उपचुनाव में शपथ पत्र में खुद पर दर्ज हुए आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि कांग्रेस विधायक ने 6 महीने की हुई जेल मे सजा काटने सहित कई  6 अपराध से जुड़ी हुई कई जानकारियां छुपाने को लेकर याचिका लगाई है. पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की याचिका पर सुनवाई करते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट ने विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा सहित उपचुनाव मे खड़े होने वाले 11 उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए 3 हफ्तों मे जबाब मांगा है. पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने याचिका मे इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने की बाते रखते हुए हाईकोर्ट से विजयपुर चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की है.

Advertisement

MP Cabinet Meeting: महेश्वर से शराबबंदी का ऐलान, ट्रांसफर नीति से अंबेडकर विवि के बजट तक ये रहे प्रमुख निर्णय

Advertisement

कौन हैं मुकेश मल्होत्रा?

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने तत्कालीन वन मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत को 7 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी. चुनाव के दौरान मुकेश कराहल के सिलपुरी गांव के सरपंच थे. कांग्रेस में आने से पहले मुकेश मल्होत्रा बीजेपी में थे. सहरिया आदिवासी समुदाय से आने वाले मुकेश मल्होत्रा ने अपनी राजनीति की शुरुआत एकता परिषद् से की थी. मुकेश शुरू से ही सहरिया आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुकेश को कांग्रेस जॉइन कराने की रणनीति बनाई थी. 3 मई 2024 को जब लोकसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने मुरैना में रैली की, तब मुकेश ने कांग्रेस जॉइन कर ली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : MP Cabinet Meeting: अहिल्या नगरी में मोहन सरकार! शराबंदी समेत कई अहम निर्णय ले सकती है कैबिनेट

यह भी पढ़ें : Gwalior Ki Gajak: तिल की सिकाई, गुड़ के साथ कुटाई... तब बनती है ये मिठाई, जानिए मशहूर शाही गजक का राज