Carbide Gun News: कार्बाइड गन पर लगा प्रतिबंध; इंदौर में आंखों में चाेट के इतने मामले सामने आए

Carbide Gun Ban: मध्य प्रदेश में कार्बाइड गन (Carbide Gun) के इस्तेमाल से कई बच्चों और बड़ों की आंखों की रोशनी जाने के बाद, पुलिस और प्रशासन ताबड़तोड़ एक्शन में है. भोपाल, विदिशा, ग्वालियर सहित कई जिलों में सैकड़ों कार्बाइड गन जब्त की गई हैं और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Carbide Gun News: कार्बाइड गन पर लगा प्रतिबंध; इंदौर में आंखों में चाेट के इतने मामले सामने आए

Carbide Gun News: इंदौर के जिला प्रशासन ने ‘कैल्शियम कार्बाइड' से चलने वाली देशी बंदूक के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को इस खतरनाक खिलौने पर प्रतिबंध लगा दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिलाधिकारी शिवम वर्मा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी आदेश में कहा,‘‘अवैध तौर पर तैयार कार्बाइड गन से आम जन के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. लिहाजा इसका निर्माण, भंडारण, क्रय-विक्रय, वितरण, प्रदर्शन और इसे चलाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.'' 

FIR दर्ज करने के आदेश

मध्य प्रदेश में कार्बाइड गन (Carbide Gun) के इस्तेमाल से कई बच्चों और बड़ों की आंखों की रोशनी जाने के बाद, पुलिस और प्रशासन ताबड़तोड़ एक्शन में है. भोपाल, विदिशा, ग्वालियर सहित कई जिलों में सैकड़ों कार्बाइड गन जब्त की गई हैं और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

भोपाल और आसपास के इलाकों में करीब 186 लोग इससे प्रभावित हुए हैं. विदिशा में 14 लोग अस्पताल भर्ती हैं.

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन के इस प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस कानूनी प्रावधान के तहत दोषी को एक वर्ष तक के कारावास या 5,000 रुपये तक के जुर्माने या दोनों सजाओं से दण्डित किया जा सकता है.

इस बीच, इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि दीपावली के त्योहार के आस-पास शहर के अलग-अलग अस्पतालों में ऐसे 31 मरीज आए जिनकी आंखें कार्बाइड गन से जुड़ी दुर्घटनाओं में गंभीर तौर पर चोटिल हो गई थीं.

उन्होंने बताया कि इनमें मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, आगर-मालवा, सीहोर, शाजापुर, खंडवा, खरगोन और राजगढ़ जिलों के मरीजों के साथ ही झारखंड का एक रोगी शामिल है. हासानी ने बताया कि कार्बाइड गन से जुड़ी दुर्घटनाओं में घायल मरीजों की उम्र तीन से 31 साल के बीच है और इनमें ज्यादातर बच्चे हैं. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाओं के चलते इंदौर से पहले भोपाल और ग्वालियर जिलों में भी कार्बाइड गन पर पाबंदी लगाई जा चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Illegal Arms Factory: भिंड में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़; पुलिस की कार्रवाई में ये मिला, आरोपी पर इनाम

यह भी पढ़ें : Jabalpur Double Murder Case: प्रॉपर्टी के लिए निर्दयी बना छोटा भाई; बड़े भाई व भाभी को चाकू से गोदकर मार डाला

Advertisement

यह भी पढ़ें : RJD का मतलब रंगबाज-जंगलराज-डकैती; बिहार में शिवराज ने कहा- महागठबंधन चाहता है जंगलराज और NDA रामराज

यह भी पढ़ें : Balaghat News: कुएं में मिला पति-पत्नी का शव; मौत की जांच में जुटी पुलिस