
Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरदड में निर्माणाधीन इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे के कल्याण टोल प्लांट में काम करने वाले दो मजदूर के दो बच्चे डस्ट में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों मजदूर सगे भाई हैं. पीड़ित परिवार ने डस्ट डाल रहे डंपर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
बुरहानपुर में डस्ट में दबे दो बच्चे
जानकारी के मुताबिक, दोनों मृत बच्चों के पिता कल्याण टोल प्लांट के साइड पर काम कर रहे थे. इसी दौरान पत्नी का कॉल आया कि उनके बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं. माता-पिता को लगा बच्चे कंपनी के किसी वाहन में चले गए हैं या गांव चले गए. काफी तलाश करने के बाद बच्चे नहीं मिले. हालांकि वहां डस्ट में माता पिता को बच्चों के खिलौने नजर आए, जिसके बाद उन्होंने डस्ट हटाने के लिए कहा.
बच्चे के शव देख बिलख उठे माता-पिता
जेसीबी से जैसी ही डस्ट हटाई गई दोनों बच्चों वहां दबे हुए मिले. वहीं बच्चों को देखकर माता पिता बिलख पड़े. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
मृत बच्चों के पिता ने बताया कि डस्ट डाल रहे डंपर चालक की लापरवाही से उनके बच्चों की मौत हुई है. परिजनों ने डंपर चालक और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि पीड़ित मजदूर झाबुआ जिले के रहने वाले हैं और बीते एक साल से सड़क निर्माण कंपनी में काम कर रहे हैं.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है. फिलहाल डंपर चालक फरार हो गया है. इधर, पुलिस ने डंपर जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़े: July and August Month History: जुलाई और अगस्त में 31 दिन क्यों होते हैं? जानें इसका इतिहास