
Bulldozer Action in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal ) में कथित एमडी ड्रग्स तस्कर (Druggs Smuggler) यासीन मछली (Yaseen Machhli) का बंगला गिराने के मामले पर अब राज्य में राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने आनन फानन में की गई इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि इसमें भी कोई राजनीतिक षड्यंत्र हैं, जिसमें उनको फंसाया गया है. लिहाजा मामले की हम निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने राज्य बार-बार सामने आ रहे ड्रग्स तस्करी के मामले पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि मेरा मूल प्रश्न यह है, क्या कारण है कि पिछले डेढ़ साल में एमडी ड्रग्स के दो बड़े मामले सामने आए हैं.
आरोपी के भाजपा नेता संग फोटो पर भी उठाए सवाल
जयवर्धन सिंह ने कहा कि अभी जो एमडी तस्कर का मामला चल रहा है, उस केस के आरोपी की फोटो एमपी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के साथ आई हैं. इससे पहले जो 18 हजार करोड़ के ड्रग्स तस्कर थे, उनकी फोटो उप मुख्यमंत्री के साथ आई थी.
भाजपा पर ड्रग्स तस्करों को संरक्षण देने का लगाया आरोप
इसके साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ऐसा क्या कारण है कि जो भी बड़े-बड़े एमडी तस्कर पकड़े जा रहे हैं, उनके भाजपा के साथ कनेक्शन सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरा बड़ा आरोप है कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता और मंत्री ऐसे तस्करों को संरक्षण देते हैं.
ड्रग्स बड़ी चुनौती
जय़वर्धन ने कहा कि अगर हमारे नौजवानों के सामने कोई सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में जो ड्रग्स का अवैध धंधा चल रहा है, उसे रोकने की जरूरत है.ड्रग्स के अवैध धंधेबाजी चाहे स्मैक का हो या एमडी का हो या कोई और इसमें सीधा हमारे नौजवान फंस रहे हैं. लिहाजा, मेरा सीएम और पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि ऐसे जो भी लोग हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर किया प्रहार
कथित ड्रग्स तस्कर यासीन मछली के घर पर बुलडोजर चलने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं यह कहता हूं कि पहले भी भोपाल में 1800 करोड़ का ड्रग पकड़ा गया था. ऐसे में सरकार को यह बताना और समझाना चाहिए कि यासीन मछली के 1800 करोड़ के ड्रग से क्या संबंध है? मछली के पीछे कौन मास्टरमाइंड के तौर पर काम कर रहा है ?
सरकार की चुप्पी पर भी उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष सरकार से पूछा है कि मछली को कौन छुड़वाता है. इन सब पर सरकार चुप क्यों है. मैं समझता हूं कि इस पर सरकार को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और जो युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं, उनपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Flood news: बाढ़ में फंसे स्कूल से घर लौट रहे 30 बच्चे, रेस्क्यू के लिए मासूम सरपंच हाउस में कर रहे हैं इंतजार
युवाओं को बनाया जा रहा है शिकार
संहार ने कहा कि कई अच्छे-अच्छे परिवारों के बच्चे इस नशे के मामले में लिप्त हैं. कई के वीडियो बनाए गए हैं. सरकार जब यह चीज जानती है और मामले को संज्ञान में लेती है, तो उसके बाद कार्रवाई क्यों नहीं करती है. सिर्फ बुलडोजर चलाने से किसी लड़की की इज्जत वापस नहीं आ सकती. सरकार को इस पर कड़ा फैसला लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: भोपाल में "मछली" परिवार के अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, जानिए क्यों सख्त हुआ प्रशासन