सीहोर जिले में बुधवार को इछावर में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया गया है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है. सुबह दलबल के साथ राजस्व और नगरपालिका की संयुक्त टीम इछावर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. नगरपालिका द्वारा कुछ दिन पहले 12 लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन दुकानदारों द्वारा गुमटियां नहीं हटाई गईं. इस कारण यहां कार्रवाई शुरू की गई है.
चार थानों का पुलिस बल तैनात
जानकारी के मुताबिक, इछावर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रहा है. विरोध की संभावना को देखते हुए बड़ी संख्या में चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है. चार बुलडोजर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटी हैं. राजस्व और नगर परिषद के अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
एसडीएम स्वाती बोलीं- अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी रहेगी.
मौके पर इछावर एसडीएम स्वाती मिश्रा, एसडीओपी रोशन जैन और नगर परिषद सीएमओ मौजूद हैं. एसडीएम स्वाती मिश्रा ने कहा कि नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था, इस कारण भेरुन्दा-इछावर मार्ग पर कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण विरोधी मुहिम लगातार जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने भी अतिक्रमण किया है वे खुद से इसे हटा लें. ऐसा नहीं करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें...
Valentine Week 2026: Rose Day से लेकर Kiss Day तक, कब क्या होता है? भूले तो रूठ सकती है प्रेमिका-पत्नी
25 साल का इंतजार... उम्मीद टूटी तो खुद कुदाल-फावड़ा उठाकर सड़क बनाने निकल पड़े ग्रामीण