Satna में अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही हो गया खेला! दो कांग्रेसी पार्षद ने थामा BJP का दामन

Congress Leader Joining BJP: कांग्रेस पार्टी एक तरफ स्पीकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उसके पार्षदों के लापता होने का दौरा जारी है. दो महिला पार्षदों ने राजधानी पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता प्राप्त कर ली. वहीं एक और महिला पार्षद के लापता होने की खबरें सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इस मामले की पुष्टि होना शेष है कि महिला पार्षद किस वार्ड की है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Satna Nagar Nigam: नगर निगम (Nagar Nigam Satna) स्पीकर राजेश चतुर्वेदी के अविश्वास प्रस्ताव से पहले कांग्रेस (Congress Party) को तगड़ा झटका लग गया है. जिस महिला पार्षद के लापता होने की एफआईआर (FIR) कोलगवां थाने में दर्ज कराई गई थी. अचानक वह गुरुवार की सुबह बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंची. यहां प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता (BJP Membership) दिला दी. इस दौरान कांग्रेस के दो पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता (BJP Joining) प्राप्त की इसमें से एक पार्षद का नाम अर्चना अनिल गुप्ता है, जो कि वार्ड क्रमांक 44 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीती थीं.

Advertisement

हाल ही में उठाया था अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा

तीन दिन पहले कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मिथिलेश सिंह ने कलेक्टर के 18 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ अविश्वास प्रस्ताव पत्र दिया था. इसके बाद कलेक्टर ने सभी को 13 और 14 सितंबर को प्रस्तुत होने के लिए कहा था. लेकिन इससे पहले वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद माया कोल लापता हो गईं और उसके कुछ देर बाद वार्ड क्रमांक 44 की पार्षद अर्चना गुप्ता भी कांग्रेस दल से संपर्क विहीन हो गईं. सुबह दोनों महिला पार्षदों ने प्रदेश अध्यक्ष से बीजेपी की सदस्यता प्राप्त की. इस दौरान वहां पर रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह विक्की, महापौर योगेश ताम्रकार और स्पीकर राजेश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे.

Advertisement

एक अन्य महिला पार्षद के भूमिगत होने की खबर

कांग्रेस पार्टी एक तरफ स्पीकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उसके पार्षदों के लापता होने का दौरा जारी है. दो महिला पार्षदों ने राजधानी पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता प्राप्त कर ली. वहीं एक और महिला पार्षद के लापता होने की खबरें सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इस मामले की पुष्टि होना शेष है कि महिला पार्षद किस वार्ड की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP News: पहले चरण की वोटिंग के बाद लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक समेत इन नेताओं ने थामा BJP का दामन

यह भी पढ़ें : संगठन पर्व-2024: BJP 65 हजार बूथों पर चलाएंगी अभियान, QR कोड व मिस्ड कॉल से भी बनाएगी सदस्य

यह भी पढ़ें : BJP Membership: सदस्यता अभियान से हुई आदिवासी नेता नंद कुमार साय की बीजेपी में वापसी

यह भी पढ़ें : Indore Rape Case: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- MP में सेना के जवान सुरक्षित नहीं, लूट-गैंगरेप जंगलराज

Topics mentioned in this article