
Fertilizer Crisis In Ashoknagar : मध्य प्रदेश के किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं. खाद की कमी को लेकर ऐसी ही कुछ तस्वीरें आई हैं अशोकनगर जिले से. जहां रविवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया. जब खाद की किल्लत से परेशान होकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आत्मदाह करने की कोशिश की और अपने ऊपर डीजल डाल लिया, जिसके बाद इनको किसानों ने पकड़ा.
यदि देखा जाए तो सेवा सहकारी संस्था नईसराय पर रविवार को डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा था. यहीं खाद की किल्लत से परेशान होकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने खाद की मांग को लेकर खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है. मौके पर मौजूद किसानों और अन्य ग्रामीणों ने मंडल अध्यक्ष को समझाया. इसके बाद एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण कराया.
मंडल अध्यक्ष ने किसानों के लिए पानी और चाय की व्यवस्था की

देखा जाए तो नई सराय सोसाइटी में चार गांवों के हजारों किसान हैं. लेकिन सोसाइटी में सिर्फ पांच सौ बोरी डीएपी खाद ही भेजा गया. बताते हैं कि, रविवार सुबह खाद वितरण की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए. जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेंद्र सिंह के निवास पर सोसाइटी प्रबंधक यादव द्वारा किसानों से भू अधिकार पुस्तिका और आधार कार्ड की छाया प्रति जमा कराई जाने लगी. खाद लेने आए सभी किसानों को भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने पानी और चाय की व्यवस्था की गई. लेकिन इसी दौरान सूचना मिली कि, सोसाइटी के नियमित किसानों को ही खाद दिया जाएगा.
किसानों ने हंगामा कर दिया
इस पर किसानों ने हंगामा कर दिया. सोसाइटी प्रबंधक भी अपना रिकॉर्ड लेकर ग्राम पंचायत में आकर खाद वितरण की तैयारी में लग गए. इसके बाद किसान भी ग्राम पंचायत भवन पहुंचे और हंगामा कर दिया. वहीं, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि और भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेंद्र सिंह भी हाथ में डीजल भरी बॉटल लेकर पहुंच गए और बोतल में भरे डीजल को अपने शरीर पर उड़ेल लिया. यह नजारा देख मौके पर मौजूद किसान और अधिकारियों की सांसे फूल गई. पुलिस स्टाफ और अन्य लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
खाद लेने आए ज्यादातर किसान ओवर ड्यू
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि, खाद लेने आए ज्यादातर किसान ओवर ड्यू हैं. जबकि, कुछ किसान समिति के सदस्य नहीं हैं. ऐसे किसानों को प्रशासन नकद में भी खाद नहीं दे रहा, जिससे उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है. इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम इसरार खान, तहसीलदार सत्यप्रकाश शुक्ला, थाना प्रभारी पुनीत दीक्षित मौके पर पहुंचे और पात्र किसानों को खाद वितरण कराया.
एसडीएम इसरार खान ने बताया कि, सबसे पहले सोसाइटी के द्वारा उन किसानों को खाद दिया जा रहा है, जिनका लेनदेन सही है. इसके बाद ओवर ड्यू किसान यदि पूर्व की बकाया राशि जमा करते हैं तो उन्हें भी खाद दिया जाएगा. लेकिन ऐसे किसानों को खाद नहीं दिया जाएगा तो समिति के सदस्य ही नहीं है. खाद का वितरण पूरे नियमानुसार किया जा रहा है.
पहले से कम हुई खाद की किल्लत
देखा जाए तो जिले में खाद की किल्लत काफी दिनों से नजर आ रहीं थी लेकिन नवांगत कलेक्टर आदित्य सिंह ने खाद को गांव गांव सोसायटियों के माध्यम से निजी दुकानदारों के अलावा खाद गोदामों से वितरित कराया जा रहा है जिसके चलते कई व्यवस्था की गई हैं कि किस किसान को कहाँ से खाद मिलेगी और पिछले कुछ दिनों से खाद गोदामों के सामने खाद को लेकर उतनी मारामारी नजर नही आ रही थी लेकिन आज अचानक भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आत्मदाह का प्रयास करके कहीं न कहीं एक बार फिर से यह सिद्ध कर दिया कि किसान खाद के लिए परेशान हैं.
साथ ही इस पूरे घटनाक्रम को देखकर यह भी कहा जायेगा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए ये पूरा प्रोपेगेंडा रचा और कुछ देर बाद खुद ही किसानों को नियमानुसार खाद वितरण के तहत खाद लेने की बात कहते नजर आए.
ये भी पढ़ें- अश्लील वीडियो मामले में एक्शन, BJP नेता मनोहर लाल धाकड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार; भेजा गया जेल
ये भी पढ़ें- Harsh Firing Case : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, वीडियो आया सामने; छह आरोपियों पर FIR दर्ज