Madhya Pradesh Crime: इंदौर के बाणगंगा पुलिस थाना क्षेत्र में सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया. दबंग पड़ोसी भाजपा नेता ने महिला की बेदर्दी से पिटाई की, उसके कपड़े फाड़ दिए. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पहले तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, बाद में मामूली धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है.
ये है मामला
पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला BJP नेता राजेश कश्यप उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था. वह अक्सर उसे और उसके परिवार को धमकाता और कहता था कि तुम्हारा मकान मुझे 11 लाख रुपये में बेच दो. इसी बात को लेकर अक्सर वह विवाद करता था. लेकिन जब हद पार हो गई तो इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन नंबर पर कर दी. ये बात भाजपा नेता को नागवार गुजरी और वह भड़क गया. घर पर आकर बहस करने लगा और पिटाई भी कर दी. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. ये फुटेज पुलिस को भी उपलब्ध कराई गई है. इसमें साफ़ नजर रहा है कि युवक महिला की पिटाई कर रहा है.
मोहन सरकार में MP शर्मसार: इंदौर में BJP कार्यकर्ताओं ने शिक्षिका से की मारपीट, फाड़े कपड़े#BJP #indore #madhyapradeshnews #mohanyadav #ndtvmpcg pic.twitter.com/WMKkE4dtvu
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 22, 2024
शिक्षिका ने दी सुसाइड की धमकी
इस घटना के बाद शिक्षिका का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है. शिक्षिका ने सुसाइड करने की भी धमकी दे दी है. इधर पुलिस भी मामले की जांच करने की बात कह रही है. इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भी काफी नाराजगी देखी जा रही है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई नेता पद और पार्टी का रौब दिखाकर इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं. इस घटना के बाद एक बार फिर से इंदौर की पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें Supaul Accident: बिहार के सुपौल में हुआ बड़ा हादसा, 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका