Action Against Private Schools in Gwalior: स्कूलों में बढ़ी फीस को लेकर चलाई जा रही NDTV की मुहिम का मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में बहुत बड़ा असर देखने को मिला है. हर साल फीस बढ़ाकर अभिभावकों से लूटी जाने वाली मोटी रकम के खिलाफ ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior District Administration) ने बड़ी कार्रवाई की है. नियमों के विपरीत बच्चों से अधिक फीस लेने का खामियाजा शहर के तीन प्रतिष्ठित स्कूलों को भुगतना पड़ा है. जिला प्रशासन ने इन स्कूलों द्वारा नियम विरूद्ध ली गई फीस बच्चों के अभिभावकों को वापस करा दी है. इसके साथ ही तीनों निजी स्कूलों से 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है. जुर्माने की राशि लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) के खाते में जमा करा दी गई है.
इन तीन स्कूलों पर गिरी गाज
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा गठित कमेटी की जांच में खुलासा हुआ कि शहर के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल फालका बाजार, रामश्री किड्स स्कूल हरीशंकरपुरम और सेंट जोसेफ स्कूल पिपरौली द्वारा पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में मौजूदा शैक्षणिक सत्र में मनमाने ढंग से 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि कर वसूली गई है. इन विद्यालयों ने फीस वृद्धि के संबंध में जिला समिति को कोई सूचना नहीं दी थी.
स्कूलों की बढ़ी फीस पर लिया संज्ञान
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि इस अनियमितता को संज्ञान में लेकर जिला समिति ने इन तीनों विद्यालयों को बढ़ी हुई फीस के अंतर की राशि विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे. साथ ही तीनों विद्यालयों पर मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियमों के तहत 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन विद्यालयों से बढ़ी हुई फीस वापस कराने के साथ-साथ अर्थदण्ड वसूल कराकर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के खाते में जमा करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें - दिन में मजदूरी, रात में लूटपाट! रतलाम में बड़े चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाद कराते थे भजन संध्या
यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में एक ही दिन में हुआ 5 प्रसूताओं का ऑपरेशन, सभी ने तोड़ा दम, दमोह जिला अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप