Heat Wave In Bhopal City: मध्य प्रदेश में बढ़ते गर्मी के प्रचंड रुप को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक सिंग्नल में तब्दीली का निर्णय लिया है. ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग में तब्दीली के पीछे का मकसद है कि लोगों को लंबे ट्रैफिक सिग्नल के चलते रेड लाइट पर ज्यादा देर तक न खड़ा होना पड़े.
वर्तमान मैं भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को ध्यान मैं रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों/तेराहो पर संचालित यातायात सिग्नल का स्टॉप टाइम (11:00 से 17:00 के बीच) अधिकतम 40 सेकंड करने हेतु स्मार्ट सिटी के साथ समन्वय कार्यवाही की जा रही है। @CP_Bhopal pic.twitter.com/LpitfdOXmX
— DCP Traffic, Bhopal (@dcpbpl_Traffic) May 27, 2024
गर्मी ने कम किया ट्रैफिक सिग्नल का टाइमिंग
राजधानी भोपाल में गर्मी के कहर को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होने के दौरान खड़े होने का समय लगभग आधा करने का निर्णय किया है. भोपाल के सभी ट्रैफिक सिग्नल पर आज मंगलवार से सुबह 11 बजे से शाम को 4 बजे तक सभी प्रमुख चौराहों पर सिग्नल टाइमिंग हॉफ कर दिया जाएगा.
आज से कम होगी ट्रैफिक सिग्नल की समय सीमा
गर्मी के बंवडर को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर के वक्त के लिए सिग्नल की टाइमिंग में बदलाव किए जा रहे हैं, जबकि सुबह 11 बजे से शाम को 4 बजे तक 14 प्रमुख चौराहों पर सिग्नल का टाइमिंग आधा कर किया जा रहा है, इससे सड़क पर वाहनों से चल रहे लोगो को सिग्नल पर कम खड़ा होना पड़ेगा, जिससे वो हीट वेव से बच सकेंगे
भोपाल के इन चौराहों पर हॉफ की गई है ट्रैफिक की टाइमिंग
भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के रोशनपुरा, लालघाटी, ज्योति टाकीज चौराहा, रेतघाट, भारत माता चौराहा, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा टर्निंग,रंगमहल, भोपाल टाकीज, कोर्ट चौराहा, एमपी नगर थाना चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, व्यापम चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के टाइम हॉफ किए हैं.
डीसीपी ट्रैफिक पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर किया ऐलान
भोपाल ट्रैफिक पुलिस डीसीपी ने मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी कर राजधानी के 14 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक टाइमिंग को आधा करने का ऐलान किया है. ऐलान के मुताबिक शहर के प्रमुख चौराहों/तिराहो पर संचालित ट्रैफिक सिग्नल का स्टाप टाईम (रेड लाईट) 60 से 110 सेकण्ड की जगह अधिकतम 40 सेकण्ड किया गया है.
60 से 110 सेकण्ड की बजाय 40 सेकण्ड हुआ स्टॉप टाइमिंग
ट्रैफिक पुलिस के मुताबकि सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच सड़क पर वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से धूप में खडा रहना पडता है. स्टाप टाईम कम करने से ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों को नहीं खड़ा होना पड़ेगा. इससे, विशेष कर दो पहिया वाहन चालकों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-Monsoon Alert 2024: इस मानसून बरसेंगे बादल झूम झूम के, 4 महीने तक होगी झमाझम बारिश