भोपाल के ज्वैलरी शॉप में पिस्टल के साथ आए नकाबपोश लुटेरे के सामने दुकानदार की दिलेरी, देखिए वीडियो

Thief Caught At Jwellers Shop: ज्वैलरी शॉप में सोने की चेन खरीदने के बहाने दुकान में घुसे नकाबपोश ग्राहक पर दुकानदार को शक हुआ तो उसने नकाबपोश से चेहरे से नकाब हटाने को कहा, लेकिन चोर ने पिस्टल निकालकर उस पर फायर कर किया, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए दुकानदार ने चोर को पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Goons Caught By Shop owner in Bhopal

Bhopal Robbery Case: राजधानी भोपाल में सोमवार को एक ज्वैलरी शॉप में चोरी के इरादे से घुसे बदमाश का दांव उल्टा पड़ गया. रोहित नगर इलाके में स्थित अक्षांश ज्वैलरी शॉप में घुसे बदमाश ने बंदूक की नोक पर चोरी को अंजाम देने की कोशिश उस समय नाकाम हो गई जब ज्वैलर्स ने बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ज्वैलरी शॉप में सोने की चेन खरीदने के बहाने दुकान में घुसे नकाबपोश ग्राहक पर दुकानदार को शक हुआ तो उसने नकाबपोश से चेहरे से नकाब हटाने को कहा, लेकिन चोर ने पिस्टल निकालकर उस पर फायर कर किया, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए दुकानदार ने चोर को पकड़ लिया.

अचानक सरकारी शराब की दुकान के सामने आ धमकी सैकड़ों महिलाएं, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार, जानें पूरा मामला?

ज्वैलरी शॉप पर लूट के इरादे से आए चोर से भिड़ गया शॉप मालिक 

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अक्षांश ज्वैलरी शॉप में लूट के इरादे से पहुंचे नकाबपोश लुटेरे ने ज्वैलरी शॉप पर पहुंचकर दुकानदार से ज्वैलरी सौंपने को कहा, इस पर शॉप मालिक लुटेरे से भिड़ गया और बदमाश से उसका पिस्टल छीन लिया. इतना ही नहीं, सहायक की मदद से चोर को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. 

ज्वैलरी दुकानदार ने हथियारबंद बदमाश ने सोने की चेन दिखाने को कहा

अक्षांश ज्वैलर्स शॉप पर पहुंचे नकाबपोश बदमाश ने दुकानदार से सोने की चेन दिखाने के लिए कहा. दुकान मालिक ने नकाबपोश चोर पर आशंका हुई. उसने लुटरे से चेहरे से नकाब हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने पिस्टल निकाल ली और दुकानदार पर फायर कर दिया, गनीमत यह रही कि दुकानदार को गोली नहीं लगी.

Advertisement

Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो

ज्वैलरी शॉप मालिक पिस्टल से फायर करने वाले नकाबपोश चोर से भिड़ गया. खुद को बचाने के लिए चोर ने मनोज जैन की नाक पर हमला कर दिया, लेकिन हमले की परवाह किए बैगर मनोज जैन लुटेरे पर टूट पड़े और उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. 

अक्षांश ज्वैलर्स के मालिक ने लुटेरे के पिस्टल से डर बगैर उसका सामना किया

लुटेरे के पिस्टल से डरे बगैर उसका सामना करने वाले दुकानदार की पहचान मनोज जैन के रूप में हुई है. विष्णु हाइटेक बावड़िया निवासी मनोज जैन रोज की तरह रोहित नगर स्थित अपने शॉप पर 12 बजे पहुंचे थे. इसी बीच वहां पहुंचे नकाबपोश लुटेरे ने पिस्टल की नोक पर शॉप से ज्वैलरी लुटने पहुंचा.

ये भी पढ़ें-प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी