विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर BJP के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे

गुरूवार को हुई बीजेपी की बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ -साथ प्रदेश संगठन मंत्री हितेंद्र शर्मा शामिल हुए.

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर BJP के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे
बीजेपी की बैठक में लोकसभा के चुनावों को लेकर चर्चा हुई

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) की बैठक खत्म हुई और इस बैठक में मोटे तौर पर 2024 के लोकसभा के चुनावों के बारे में रणनीति बनाई गई. गुरूवार को भोपाल बीजेपी (Bhopal BJP) की दो बैठकों का आयोजन किया गया. पहली बैठक में हारी हुए विधानसभा के प्रत्याशियों की बैठक का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी बैठक में सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया.

इस बैठक में मोहन यादव और वीडी शर्मा ने हिस्सा लिया

इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए. इसके साथ ही मोर्चा की संयुक्त बैठक में CM मोहन यादव भी शामिल हुए थे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए इस बैठक में कई फैसले किए गए.

ि2

इस बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे

ये भी पढ़ें रतलाम: पुलिस को चकमा देने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, छापेमारी में 4 आरोपी चढ़े हत्थे

अयोध्या में भव्य राम मंदिक के दर्शन के लिए जाएं...

बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा को जन - जन तक पहुंचाने का प्रयास करने की बात कही गई. इस बैठक में युवा मोर्चा को निर्देश दिए गए कि वो SC, ST और OBC के साथ अन्य वर्गों के युवाओं को साधने का प्रयास करें और उनकी जो भी परेशानियां हो उनका समाधान करने की कोशिश करें. इसके साथ ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी BJP के कार्यकर्ता घर - घर पहुंचेंगे और लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे. साथ ही प्रेरित भी करेंगे कि वो अयोध्या में भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए जाएं. गुरूवार को हुई इस बैठक में लोकसभा की तैयारियों को लेकर ही चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें NDTV की खबर का असर, स्टूडेंट्स को अब खेल प्रतियोगिता में आने - जाने के लिए 20 दिन पहले मिलेगा रिजर्वेशन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Share Market: सावधान! शेयर बाजार में निवेश के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, ये ठग हुए गिरफ्तार
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर BJP के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे
Guna MLA reprimanded the students in the job fair
Next Article
रोजगार मेले में गुना विधायक ने छात्रों को सुनाई खरी-खोटी, अपनी आलोचना पर भी काफी कुछ कहा
Close