विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2025

MP में पुलिसकर्मियों को शराबियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ी, इस बात को लेकर हुआ खूब बवाल 

MP News: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर शराब के नशे में देर रात युवकों ने जमकर हंगामा किया. हेड कांस्टेबल ने शराब पीने से रोका तो उसको जमकर पीटा गया और वर्दी भी फाड़ दी. 

MP में पुलिसकर्मियों को शराबियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ी, इस बात को लेकर हुआ खूब बवाल 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बड़ा हंगामा हो गया. रात करीब दो बजे शराब के नशे में धुत युवकों ने जीआरपी थाना पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और अभद्र गालियां दीं.

घटना के दौरान एक प्रधान आरक्षक की वर्दी भी फाड़ दी गई.पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.

पुलिस टीम स्टेशन परिसर स्थित बंसल वन शॉप्स और रेस्टोरेंट्स को बंद कराने पहुंची थी. इसी दौरान कुछ युवक एक कार में बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस ने उन्हें मौके से हटने के लिए टोका तो विवाद शुरू हो गया.बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई.

प्रधान आरक्षक संदीप, प्रधान आरक्षक कमल रघुवंशी और प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान के साथ आरोपियों ने जमकर झूमाझटकी की हमले में दौलत खान की वर्दी तक फाड़ दी गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तीन युवक पुलिसकर्मियों को जीआरपी की सरकारी जीप का दरवाजा खोलकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. 

पुलिसकर्मियों को युवक  लगातार गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं.हंगामा होते ही स्टेशन परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई थी.पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.जबकि उसके दो साथी फरार हैं.पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें Video: काली गहरी गुफा में रहते हैं हिड़मा-देवा सहित सैकड़ों नक्सली, कर्रेगुट्टा के जंगल में जवानों ने खोज निकाला

ये भी पढ़ें गिरफ्तारी का पता होता तो छात्राओं के सारे अश्लील Video को Viral कर देता...रेपिस्ट ने पुलिस के सामने कही चौंकाने वाली बात  

ये भी पढ़ें MP के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र के समान महंगाई भत्ता, प्रमोशन को लेकर भी CM ने की बड़ी घोषणा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close