विज्ञापन

New Rest House For MLA: राजधानी में विधायकों के लिए बनेगा नया विश्राम गृह, 159.13 करोड़ रुपए में तैयार होगा नया भवन

New MLA Rest House: साल 1958 में अरेरा हिल्स पर निर्मित पुराने विधायक विश्राम गृह में बरसात के दिनों में पानी टपकता है और प्लास्टर झड़ता है. राज्य सरकार ने लगभग 67 वर्ष पुराने विधायक विश्राम गृह में जरूरी सुविधाओं की कमी को देखते हुए 10 महीने पहले 102 नए फ्लैट्स बनाने का फैसला लिया.

New Rest House For MLA: राजधानी में विधायकों के लिए बनेगा नया विश्राम गृह, 159.13 करोड़ रुपए में तैयार होगा नया भवन
New Rest house Building build in capital for MLA

MLA Rest House: राजधानी भोपाल में विधायकों के लिए अब नया विधायक विश्रामगृह तैयार होगा. आज विधायकों के नए विश्राम गृह के निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा. कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे. करीब 159.13 करोड़ रुपए में निर्मित होने वाला नया विश्राम गृह पुराने जर्जर भवन की जगह बनेगा.

साल 1958 में अरेरा हिल्स पर निर्मित पुराने विधायक विश्राम गृह में बरसात के दिनों में पानी टपकता है और प्लास्टर झड़ता है. राज्य सरकार ने लगभग 67 वर्ष पुराने विधायक विश्राम गृह में जरूरी सुविधाओं की कमी को देखते हुए 10 महीने पहले 102 नए फ्लैट्स बनाने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें-Largest Natural Shivlinga: यहां है विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग, जहां विराजते हैं मधेश्रेवर महादेव

नए फ्लैट्स उसी जगह पर बनाए जाएंगे जहां अभी पुराना पारिवारिक खंड है

विधायकों के विश्राम गृह के नए फ्लैट्स उसी जगह पर बनाए जाएंगे जहां अभी पुराना पारिवारिक खंड और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है. बताया जाता है हर फ्लैट करीब 2600 वर्गफुट में होगा, जिसमें तीन बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन, वॉशरूम, कार्यालय, निजी स्टाफ और सुरक्षा गार्ड (PSO) के लिए अलग कक्ष होंगे,सभी बेडरूम फर्नीचर सहित तैयार किए जाएंगे...

नवनर्मित विश्राम गृह में 5 ब्लॉक्स बनाए जाएंगे, हर ब्लॉक 10 मंजिला होगा

करीब 159.13 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नए विश्राम गृह में कुल 102 नए फ्लैट्स होंगे. विश्राम गृह में कुल 5 ब्लॉक्स बनाए जाएंगे और हर ब्लॉक 10 मंजिला होगा. विश्राम गृह के निर्माण में प्राकृतिक रोशनी, हवा और हरियाली का ध्यान रखा जाएगा. परिसर में सोलर एनर्जी का उपयोग होगा, जहां पेड़ हटाने पड़ेंगे, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-High Voltage Drama: बाइक सर्विस में जरा देर क्या हुई, सड़क पर फैल गया दूधवाला, रोड पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close