
Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक बहुत ही चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां रेप और पॉस्को (Pocso) के में मामले में ताजिंदगी जेल का सजा पा चुका एक कैदी इलाज के बहाने हमीडिया हॉस्पिटल (Hamidia Hospital) पहुंमचा, इसके बाद वह हथकड़ी सहित फरार हो गया. इस घटना की खबर लगते ही पुलिस और जेल विभाग में हड़कंप मच गया है.
आरोपी कैदी को आंखों के मेकअप के लिए हमीदिया हॉस्पिटल लाया गया था. रेप और पॉक्सो के केस में आरोपी को मरते दम तक जेल की सजा सुनाई थी. आरोपी का नाम अमर उर्फ़ गुड्डू बताया जा रहा है. वह ASI की कस्टडी से अस्पताल से हुआ फरार.
नाबालिग से रेप का है दोषी
भोपाल सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा रेप का सजायाफ्ता कैदी अमर उर्फ गुड्डू को आंख की जांच के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल लाया गया था, जहां से वह गुरुवार की सुबह वह फरार हो गया. 2017 में अमर को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उसे नाबालिग से बालात्कार के ममाले में दोषी पाया गया था.
पुरानी घटनाओं से पुलिस ने नहीं सीखा सबक
हालांकि, हमीदिया अस्पताल में उसे पुलिस की निगरानी में रखा गया था. इसके बावजूद वह भागने में कामयाब रहा. पुलिस कस्टडी से कैदी के भागने की ये पहली घटना नहीं है, जब हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया कोई कैदी फरार हुआ हो. इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. फिर भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए.
यह भी पढ़ें- Lynching: बेटी के प्रेमी को पहले बनाया बंधक, फिर रातभर दी ऐसी खौफनाक सजा कि प्रेमी की हो गई मौत!
अमर उर्फ़ गुड्डू के फरार होने के बाद पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी है. बस स्टैंड रेलवे स्टेशन के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर उसे ढूंढा गया, लेकिन अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा. जानकारी अभी सामने आई कि वह भोपाल के हबीबगंज थाना इलाके में मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पास रहता था. इसके बाद यहां भी दोपहर में पुलिस में सर्च किया, लेकिन कैदी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है.
यह भी पढ़ें- Cheetah in Kuno Update: पालतू मवेशियों के शिकार की फिराक में कूनो से निकला चीतों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत