
भोपाल में बालाघाट के डीएसपी के साले की मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस ने जांच जल्दी और पारदर्शिता के लिए अलग से इन्वेस्टीगेशन टीम बनाई है, जिसमें पांच सदस्य होंगे. DCP विवेक सिंह ने जांच टीम को निर्देश दिए हैं, टीम की कमान गोविंदपुरा एसीपी अदिति सक्सेना को सौंपी गई है. इस मामले में दोनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
ये है मामला
दरअसल, भोपाल में पिपलानी थाना क्षेत्र के सी-सेक्टर इंद्रपुरी में 8-9 अक्तूबर की रात बालाघाट जिले के डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी के साथ बीच सड़क पर दोनों कांस्टेबल द्वारा जमकर मारपीट की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी उदित को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं. दोनों इतनी बर्बर तरीके से पीटा है कि उसकी पैंक्रियाज फट गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पिपलानी थाने में तैनात दोनों कॉन्स्टेबलों संतोष बामनिया और संतोष आर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
उदित की मां ने की सीबीआई जांच की मांग
उदित की मां ने बेटे की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में सीबीआई जांच चाहिए. मेरे इकलौते बेटे को इस तरह से मारा है कि अगर आरोपी मुझे कहीं मिल जाएं तो दोनों मैं खुद चंडिका का रूप ले लूं. हर चीज की एक प्रक्रिया होती है, प्रक्रिया का पालन होना चाहिए. अगर कोई गलत है तो जेल भेजो. इस तरह कानून को अपने हाथ में क्यों लिया? सभी को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने रिश्वत मांगी, जब नहीं दी तो बेटे को मार दिया.
ये भी पढ़ें- तनाव की स्थिति देख ग्वालियर में 15 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित, संगठनों की आंदोलन चेतावनी पर लिया फैसला