
Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से हत्या का एक ताजा मामला सामने आया है. कुछ दिनों पहले एक पार्क में फैजान नामक युवक ने श्याम नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद श्याम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन, शनिवार को श्याम की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब पुलिस ने मामला हत्या का दर्ज कर फैजान को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला भोपाल जिला के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के पिपालनी इलाके में रहने वाला फैजान अपनी महिला मित्र के साथ गुलाब उद्यान के पास अंबेडकर पार्क में घूमने आया था. दोनो बेंच पर बैठे थे. इसी दौरान, बरखेड़ा पठानी इलाके में रहने वाला मृतक श्याम मोरे अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा. श्याम BHEL में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था. उसी दिन उसकी सैलरी आई थी और वह फैजान के करीब ही लगी बेंच पर अपने दोस्तों के साथ बियर पी रहा था. आपस में सभी बातें कर रहे थे और हंस रहे थे.
ये भी पढ़ें :- Road Accident: खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक
ऐसे हुआ फैजान और श्याम के बीच विवाद
इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और एक दूसरे को चैलेंज करने लगे. दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. फैजान ने चाकू से श्याम पर हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई. इसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें :- Attacks on MLA: आरंग विधायक गुरु खुशवंत की गाड़ी पर हमला, बाल–बाल बचे नेताजी