Madhya Pradesh: इस समय देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस गर्मी से कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इस गर्मी के कारण कोई फ्लाइट डिले भी हो सकती है. जी हां ऐसा हुआ है भोपाल (Bhopal) के राजाभोज एयरपोर्ट पर, यहां गर्मी की वजह से एक फ्लाइट लेट हो गई. इस फ्लाइट को भोपाल (Bhopal) के राजाभोज एयरपोर्ट से हैदराबाद (Hyderabad) के लिए सुबर साढ़े पांच बजे उड़ान भरनी थी. लेकिन बाहर का तापामान ज्यादा होने की वजह से ये फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई.
प्लेन का इंजन हो गया था गर्म
बताया जा रहा है कि बाहर का तापमान ज्यादा होने की वजह से प्लेन का इंजन गर्म हो गया था. जिसके कारण ये फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. इसके बाद यात्रियों को अनाउंसमेंट करके इसकी जानकारी भी दी गई. अनाउंसमेंट करते हुए कहा गया, 'बाहर का तापमान बहुत ज़्यादा है. इसके कारण इंजन की परफॉरमेंस रिस्ट्रिक्टेड हुई है. असुविधा के लिए खेद है जैसे ही लोड कम होता है की हम उड़ान भरेंगे ,हालांकि गर्मी को देखते हुए आपके लिए AC की पर्याप्त व्यवस्था है , इसके साथ ही एक स्नैक बॉक्स की भी व्यवस्था की गई है.'
इंजन के तापमान कम होने का किया इंतजार
इसके बाद प्रबंधन ने इंजन के तापमान कम होने का इंतज़ार किया. इसके बाद फ्लाइट ने करीब एक घंटे के देरी से उड़ान भरी. इस समय देश सहित पूरे मध्य प्रदेश में भी तापमान बहुत ज्यादा है. दोपहर तो छोड़िए, सुबह ही घर से निकलना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें महिला डॉक्टर को भारी पड़ा ऐसा करना, कलेक्टर की पड़ी नजर तो आ गई घर खाली करने की नौबत