
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक महिला ने जिस पर रेप का आरोप लगाया है उसी के भाई के घर हथौड़ा लेकर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर घुस गई. इतना ही नहीं जब पुलिस पहुंची तो हंगामा करते हुए थाना प्रभारी का मोबाइल तोड़ दिया. इस पूरे ड्रामे का वीडियो भी सामने आया है. मामला अवधपुरी थाना क्षेत्र का है. महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
5 सालों से साथ रह रही थी
अवधपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि 5 साल से आरोपी और पीड़िता साथ में रह रहे थे. बाद में शादी की बात आई तो आरोपी पहले से शादी-शुदा निकल गया. मामला कोर्ट में अंडर ट्रायल है . आरोपी को बुलाने की पीड़ित मांग कर रही थी. आरोपी नौकरी की सिलसिले में प्रयागराज गया हुआ है .
महिला ने हथौड़े से आरोपी के भाई के घर के दो ताले तोड़कर गैस सिलेंडर पर बैठकर खुद में आग लगाने की धमकी दी .
पुलिस को दी जानकारी
इसकी जानकारी आरोपी के भाई ने डायल 100 को फोन किया तो पुलिस थाने ले गई. थाने में उसने हंगामा किया और थाना प्रभारी का मोबाइल भी थोड़ दिया .जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर उसे जेल भेजा है.महिला ने इसके पहले भी एक व्यक्ति के खिलाफ और बागसेवानिया में भी FIR दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें नक्सल मुठभेड़ के बीच जवान को सांप ने काटा, मधुमक्खी के हमले का भी हुए शिकार