विज्ञापन

MP में शिक्षकों के ई -अटेंडेंस पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग, सभी DEOs को दिए ये निर्देश 

MP News: मध्य प्रदेश में शिक्षकों के ई अटेंडेस को लेकर शिक्षा विभाग ने कड़ा रूख अपनाया है. इसके लिए अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं. 

MP में शिक्षकों के ई -अटेंडेंस पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग, सभी DEOs को दिए ये निर्देश 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में ई -अटेंडेंस को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. शिक्षकों के लिए अनिवार्य ई- अटेंडेंस लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. 

आदेश का पालन करने के निर्देश 

जारी निर्देश में कहा गया संस्था प्रधान ई अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं. संस्था प्रधान के अटेंडेंस नहीं लगाने के चलते शिक्षक भी ई अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं.  शिक्षा विभाग के कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी आदेश का पालन करवाएं और उसकी मॉनिटरिंग भी करें . 

आदेश में कहा गया है कि हमारे शिक्षक ई-गवर्नेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से ई-अटेंडेंस लगाए जाने की सुविधा प्रदान की गई है. मॉनिटरिंग रिपोर्ट में संज्ञान में आया है कि विद्यालयों में संस्था प्रधान द्वारा ई-अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही है, जिसके कारण संबंधित संस्था के शिक्षक भी ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं, जो उचित नहीं है. 

पोर्टल पर व्यवस्था की गई है

इसलिए जिलान्तर्गत समस्त कार्यरत संस्था प्रधान और शैक्षणिक स्टॉफ की ई-अटेंडेंस लगाए जाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं और इसकी मॉनिटरिंग करें. संस्था प्रमुखों की ई-अटेंडेंस मॉनिटरिंग के लिए पृथक से पोर्टल पर व्यवस्था की गई है. 

ये भी पढ़ें MP की जेलों में बंद कैदियों की सजा में 60 दिन की छूट, CM ने किया ऐलान, 14 हजार बंदियों को मिलेगा फायदा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close