विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2024

MP: भोपाल के बगरोदा में लीज पर दी गई 30 फैक्ट्रियों में कमियां, निरस्त होगा लाइसेंस

MP News: भोपाल के बगरोदा में लीज पर दी गई 30 फैक्ट्रियों में कमियां पाई गई हैं. इसके बाद अब इनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई होगी. 

MP: भोपाल के बगरोदा में लीज पर दी गई 30 फैक्ट्रियों में कमियां, निरस्त होगा लाइसेंस

Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बगरोदा में लीज पर दी गई 30 फैक्ट्रियों में भारी कमियां पाई गई हैं. इसके बाद इनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. 

ये है मामला

राजधानी भोपाल की ड्रग्स फैक्ट्रियों में छापेमार की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इंडस्ट्रियल एरिया में MPIDC सख्त  हो चुका है. राजधानी भोपाल के बगरोदा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्टरी में 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स का खुलासा होने के बाद एमपीएसआईडीसी अब प्रदेश की फैक्ट्रियों में लीज अनुबंध की शर्तों का परीक्षण कराएगा. इसको लेकर एमपीआईडीसी के एमडी ने प्रदेश के पांच रीजन के कार्यकारी संचालकों इस संबंध में एक पत्र जारी हुआ है. इसमें नए लीज अनुबंध वाली फैक्ट्रियों के परीक्षण कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. 

ड्र्ग्स पकड़े जाने के बाद पूरे प्रदेश में  MPIDC कर फैक्ट्रियों की जांच का रहा है.फैक्ट्री मालिक, लाइसेंस,किन चीज़ों का उत्पादन हो रहा से संबंधित कई तरह की जानकारी मांगी गई थी. 

इतना ही नहीं पुलिस  ने भी वेरीफिकेशन के लिए इनसे दस्तावेज मांगे थे.फैक्ट्री में कमियां मिलने फैक्ट्री पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें NDTV स्टिंग ऑपरेशन में सामने आई 'भोपाल ड्रग्स त्रासदी' : मंत्रियों और IAS अफसरों के इलाके में भी ड्रग्स कारोबारी सक्रिय

ये है कानून

उद्योग के कानून के मुताबिक लीज पर दी जगह को किराए पर नहीं दिया जा सकता है. यह लीज अनुबंध का उल्लंघन है. लीज ट्रांसफर कराने के एमपीआईडीसी से अनुमति लेना जरुरी होता है. जबकि बताया ये जा रहा है कि इस मामले में कोई सूचना नहीं दी गई है. 

ये भी पढ़ें पति-पत्नी के झगड़े में "OK" से रेलवे को हो गया करोड़ों रुपये का नुकसान, हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली तलाक अर्जी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close