Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड में दलित युवक का पेशाब कांड अभी थमा भी नहीं था कि एक और दलित युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मामला लहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दबोह थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव का है. जहां उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही कुछ दबंगों ने एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान रुद्र प्रताप सिंह जाटव (35 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है.
दरअसल शुक्रवार देर शाम रुद्र प्रताप सिंह अपने घर के पास मौजूद था, तभी गांव के कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दबंग पक्ष ने धारदार हथियार से उस पर हमला बोल दिया. हमले में रुद्र प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया और बचाने आये एक बुजुर्ग व्यक्ति भी घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने घायल रुद्र प्रताप को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां उसकी हालत खराब होने के कारण डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
युवक के मौत की खबर गांव पहुंचते ही माहौल गरमा गया. गांव में तनाव इतना बढ़ा कि आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एक आरोपी के घर पर हमला कर दिया. गुस्साई भीड़ ने घर में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. घर के बाहर खड़ी बाइक और कार को भी आग के हवाले कर दिया गया. कुछ ही देर में पूरा गांव दहशत के माहौल में बदल गया.
घटना की जानकारी मिलते ही भिंड एसपी डॉ असित यादव और एएसपी संजीव पाठक भारी पुलिस बल के साथ देर रात घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने गांव में हालात पर नियंत्रण पाने के लिए कई थानों का बल बुलवाया. घंटों मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में लिया जा सका. एसपी असित यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र सहित पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
आरोपियों में शामिल हैं
रणवीर कौरव, आशु कौरव, प्रहलाद कौरव, राजीव कौरव, कुंअर सिंह कौरव सहित सभी पर हत्या सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है. पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद दलित समुदाय में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को न्याय और सुरक्षा की मांग की है. वहीं, प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी है और लगातार निगरानी रखी जा रही है.
य़े भी पढ़ें अनूपपुर में न्यायाधीश के घर पर बदमाशों ने किया हमला, जान से मारने की भी दी धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR