जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष... ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, युवक की मौत, एक घायल

Bhind Crime News: रविवार देर शाम को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो 50 से अधिक हथियार बंद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: भिंड में जमीनी विवाद को लेकर कल देर रात कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही एसपी असित यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दहशत का माहौल अभी भी बना हुआ है. यह पूरा मामला मालनपुर थाना इलाके के लहचूरा गांव का है.

कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच जमकर खूनी संघर्ष

दरअसल, भिंड के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित जाधव फार्म हाउस की 1700 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के ग्रामीण लंबे समय से खेती कर रहे थे. जाधव फार्म हाउस मालिक ने 133 बीघा जमीन मानव सेवा संस्थान और राजराजेश्वरी डेवलपर्स के संचालक रामनरेश सिंह सिकरवार को बेच दी थी.कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कराकर बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी थी.

Advertisement

सरसों की फसल नष्ट कर बनाई जा रही थी बाउंड्री

रविवार देर शाम को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो आधा सैकड़ा से अधिक हथियार बंद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया. ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच पहले तो बहस हुई फिर मामले ने हिंसक रूप ले लिया. ग्रामीणों ने बाउंड्री रोकने की चेतावनी दी.

Advertisement

कॉलोनाइजर द्वारा काम नहीं रोकने पर ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री और वहां रखी कुर्सियों को तोड़ा. एक ट्रैक्टर और जेसीबी के टायर में आग लगाकर उसे जलाने का प्रयास किया. साथ ही लाठी डंडो से तीन कारों के कांच तोड़कर क्षतिग्रस्त कर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

ग्रामीणों ने जमीन पर कर रखा है कब्जा

कॉलोनाइजर का कहना है कि जिन लोगों से उन्होंने जमीन खरीदी है, उनको पूरा भुगतान कर दिया है और जो लोग जमीन को कब्जा किए हुए थे, उनको भी मुआवजा दे दिया गया था, लेकिन कुछ दबंग ग्रामीण टेरर टैक्स वसूलना चाह रहे थे, जिसके चलते घटना हुई.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि जाधव फार्म हाउस की जमीन की रजिस्ट्री अप्रैल 2024 में देवेंद्र सिंह भदौरिया के नाम से हुई थी. भदोरिया इटावा के रहने वाले हैं. भिंड और ग्वालियर में भी उनका निवास है. उनके नाम से 109 बीघा जमीन की रजिस्ट्री हुई है, इसमें 40 बीघा जमीन पर बाउंड्रीवॉल कराई जा रही थी. जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक घायल है. दोनों लोग भदौरिया की जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए आए थे. वह मुरैना का रहने वाला है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं.

ये भी पढ़े: कमाल का किसान! इंदौर में उगा दी 'कश्मीर की केसर', 5 लाख तक हो सकती है इस फसल की कीमत

Topics mentioned in this article